IND vs SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक बार फिर कप्तान विराट कोहली गायब रहे. उनकी जगह टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. द्रविड़ से जब कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस में न आने पर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब में वह दिन बताया जब कोहली पत्रकारों से रूबरू होंगे.
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच विराट के करियर का 100वां टेस्ट होगा. उस मैच से पहले वे आपसे बात करने जरूर आएंगे. तब आप उनसे जितने चाहें उतने सवाल पूछ लेना.'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने विराट की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में विवाद की खबरों को लेकर बाहर बहुत शोर मचा हुआ है. इसके बावजूद विराट जिस तरह खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहे, वह काबिल-ए-तारीफ है. पिछले 20 दिनों से तमाम विवाद की खबरों के बीच विराट बतौर लीडर शानदार साबित हुए हैं. हमें टीम का मनोबल ऊंचा रखने में कोई परेशानी नहीं हुई. कप्तान ने खुद इसकी जिम्मेदारी ली.'
इस दौरान द्रविड़ ने विराट कोहली के लय में न आ पाने को लेकर भी सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा, 'विराट एक अच्छे कप्तान होने के साथ-साथ टीम के सबसे खास बल्लेबाज भी हैं. जल्द ही वे बड़ी पारी खेलेंगे.'
कप्तानी को लेकर विराट और बीसीसीआई के बीच सामने आए थे मतभेद
पिछले महीने विराट कई कॉन्ट्रोवर्सी में शामिल रहे. पहले रोहित शर्मा से उनकी अनबन की खबरें आईं और फिर बीसीसीआई से उनका खुलकर विवाद सामने आया. दरअसल विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था. टूर्नामेंट के बाद BCCI ने विराट को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया और रोहित शर्मा को सीमित ओवरों की कमान दे दी.
बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बीसीसीआई टी-20 और वनडे मैचों में एक ही कप्तान चाहता है और अब जब विराट टी-20 की कप्तानी छोड़ चुके हैं तो वनडे की कप्तानी भी इसीलिए उनसे ली गई है. सौरव ने यह भी कहा था कि विराट को टी-20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया गया था लेकिन वे नहीं माने. बाद में विराट ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा था कि उन्हें कप्तानी छोड़ने से किसी ने नहीं रोका था. बल्कि वनडे की कप्तानी से हटाए जाने की सूचना भी उन्हें कुछ देर पहले ही दी गई. कोहली की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कप्तान और बोर्ड के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए थे.
यह भी पढ़ें..
New Year Celebration: श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जमकर थिरके, ऐसे मनाया नए साल का जश्न