IND vs SA: एडन मार्करम पर नहीं दिखा भारतीय गेंदबाजों का खौफ, तूफानी बैटिंग से सिर्फ 99 गेंदों में जड़ दिया शतक
Aiden Markram: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ एडन मार्करम ने महज़ 99 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. मार्करम ने उन भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ शतक लगाया, जो दूसरे अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के लिए काल बने.
![IND vs SA: एडन मार्करम पर नहीं दिखा भारतीय गेंदबाजों का खौफ, तूफानी बैटिंग से सिर्फ 99 गेंदों में जड़ दिया शतक IND vs SA 2nd Test South Africa Aiden Markram scored century in just 99 balls against fiery Indian bowling Jasprit Bumrah IND vs SA: एडन मार्करम पर नहीं दिखा भारतीय गेंदबाजों का खौफ, तूफानी बैटिंग से सिर्फ 99 गेंदों में जड़ दिया शतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/51258f8ba66d7470e2ee12b24b3fcbc91704361971979582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aiden Markram Century: एडन मार्करम ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में सिर्फ 99 गेंदों में शतक जड़ दक्षिण अफ्रीका को नया जीवनदान दिया. जहां एक तरफ भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत किसी को अपने आगे टिकने नहीं दे रहे हैं, वहीं मार्करम के अंदर भारतीय गेंदबाज़ों का किसी भी तरह का खौफ नज़र नहीं आया. मार्करम 103 गेदों में 17 चौके और 2 छक्कों की मदद से 106 रन बनाकर आउट हुए. अफ्रीकी शतकवीर को सिराज ने चलता लिया, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अफ्रीका को कुछ हद तक अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया.
मार्करम के अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के आगे टिक नहीं पाया. बुमराह ने चुन-चुनकर अफ्रीका के बल्लेबाज़ों के पवेलियन की राह दिखाई, लेकिन मार्करम उनके सामने भी डटे रहे और अपना शतक पूरा किया. हालांकि मार्कम पहली पारी में सिर्फ 02 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में अफ्रीकी ओपनर ने भारतीय गेंदबाज़ों की रणनीति को समझा और उसी हिसाब से उनके खिलाफ प्रहार किया.
बुमराह ने बरपाया कहर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में जारी दूसरे टेस्ट में भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने किसी को अपने आगे रुकने नहीं दिया. टेस्ट की तीसरी और अफ्रीका की दूसरी पारी में बुमराह ने 6 विकेट लेने का कारनामा किया. ये बुमराह का अफ्रीकी सरज़मीं पर तीसरा 5 विकेट हॉल रहा.
दूसरी पारी में 176 पर सिमटी अफ्रीका
केपटाउन टेस्ट मेज़बान दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 176 रनों पर ऑलआउट हो गई. अफ्रीका के लिए ओपनर एडन मार्करम ने सबसे बड़ी 106 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टीम के सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुए. इस दौरान बुमराह ने 6 विकेट झटके. इसके अलावा मुकेश कुमार को 2 सफलताएं मिलीं. वहीं सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे. अफ्रीका की दूसरी पारी खत्म होने के बाद मेहमान भारत के सामने 79 रनों का टारगेट मौजूद है.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)