IND vs SA 2nd Test, Sunil Gavaskar's Advice: विराट कोहली अपने खेल के अलावा फील्ड पर शानदार एग्रेशन दिखाने के लिए भी जाने जाते हैं. एग्रेशन से कोहली मैदान पर विरोधी टीम और खिलाड़ियों को कमज़ोर करने का काम करते हैं. कोहली की कप्तानी में टीम ने कई ऐसे टेस्ट खेले हैं, जहां भारत ने एग्रेशन से हावी होकर जीत दर्ज की है. लेकिन क्या अगर कोई खिलाड़ी कोहली को एग्रेशन दिखा दे? दूसरे टेस्ट में अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ नांद्रे बर्गर ने कोहली को एग्रेशन दिखाया, जिस पर सुनील गावस्कर ने उन्हें सलाह दी. 


केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले दक्षिण अफ्रीका को 55 रनों पर ऑलआउट किया और फिर अपनी पहली पारी के लिए मैदान पर उतरी. भारत की बैटिंग के दौरान दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ नांद्रे बर्गर ने विराट कोहली के खिलाफ एग्रेसिव रवैया अपनाया, जिस पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ने कहा, "आपके एग्रेशन के लिए विराट कोहली गलत इंसान है."


नांद्र बर्गर के एग्रेसिव रवैये वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बर्गर ने कोहली को गेंद फेंकी, जिसे भारतीय बल्लेबाज़ ने डिफेंस किया. गेंद दोबारा बर्गर के हाथ में आई, जिसे उन्होंने कोहली के सामने थ्रो करने की कोशिश की. हालांकि, बर्गर ने गेंद थ्रो नहीं की. इसके बाद अफ्रीकी पेसर कोहली को काफी देर तक घूरते रहे. 






पहली पारी में सिराज ने बरपाया कहर 


केपटाउन टेस्ट में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जिसे भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने कुछ देर में ही गतल ठहरा दिया. सिराज ने देखते ही देखते अफ्रीका के 6 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखा दी. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लेकर अफ्रीका की पारी को 55 रनों पर खत्म कर दिया. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: शुभमन गिल के टेस्ट में 1000 रन पूरे, लेकिन टैलेंट के साथ नहीं करते इंसाफ