IND vs SA, 2nd Test Toss: कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी, उमेश यादव की टीम में हुई वापसी
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
![IND vs SA, 2nd Test Toss: कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी, उमेश यादव की टीम में हुई वापसी ind vs sa 2nd test toss india have won the toss and have opted to bat IND vs SA, 2nd Test Toss: कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी, उमेश यादव की टीम में हुई वापसी](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/10/Untitled-design-2019-10-10T094436.324.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. सीरीज में 1-0 की बढ़त चुकी भारतीय टीम इस मुकाबे में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेला जा रहा है.
भारत की कोशिश सीरीज में अपनी बढ़त को दोगुना करने की होगी तो वहीं साउथ अफ्रीका बराबरी की फिराक में होगी.
यह टेस्ट मैच भारत के विराट कोहली का बतौर कप्तान 50वां टेस्ट मैच है. वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे कप्तान हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 50 से ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी की है.
कोहली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. हनुमा विहारी के स्थान पर तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में जगह मिली है.
पिच को देखते हुए साउथ अफ्रीका ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है. डेन पीट के स्थान पर तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे को टीम में शामिल किया गया है.
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
साउथ अफ्रीका : एडिन मार्कराम, डीन एल्गर, थेयुनिस डे ब्रयून, टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वार्नोन फिलेंडर, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज, एनरिक नोर्टजे और कागिसो रबादा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)