IND vs SA 2nd Test: धोनी की राह पर विराट कोहली, सिराज को पहले ही दिया विकेट लेने का मंत्र
Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के अंदर एमएस धोनी की झलक दिखाई दी, जब उन्होंने स्टंप्स के पीछे से मोहम्मद सिराज को गाइड किया.
Virat Kohli Guide Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सिराज का वही रूप देखने को मिला, जो उन्होंने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका खिलाफ दिखाया था. केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में सिराज ने एक के बाद एक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई, जिसमें विराट कोहली के 'गुरुमंत्र' ने चार चांद लगा दिए.
दरअसल, अफ्रीका की पारी के दौरान सिराज ने मार्को यानसेन का विकेट झटका. यानसेन का विकेट लेने से पहले सिराज को विराट कोहली की तरफ से एक इशारा मिला, जिसका उन्होंने पालन करते हुए उसी ओवर में अफ्रीकी ऑलराउंडर को पवेलियन की राह दिखा दी. कोहली ने वही काम किया, जो पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी किया करते थे. धोनी भी स्टंप्स के पीछे से गेंदबाज़ों को गाइड करते थे, जिससे उन्हें विकेट मिलते थे.
सिराज ने पारी के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन को विकेटकीपर कैच के ज़रिए आउट करवाया. यानसेन के विकेट से पहले स्लिप में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने इशारों-इशारों से सिराज को गाइड किया कि वो कैसी गेंद डालकर यानसेन को आउट कर सकते हैं. दरअसल कोहली ने सिराज से कहा कि वो उन्हें स्टंप्स के करीब गेंद फेंक कर कीपर कैच के ज़रिए आउट करवाएं और सिराज ने बिल्कुल ऐसा ही किया.
सिराज ने कोहली के इशारे पर अमल करते हुए ठीक वैसे ही गेंद डाली जैसा पूर्व भारतीय कप्तान ने उनसे कहा था और उन्हें यानसेन का विकेट मिल गया. कोहली का सिराज को गाइड करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
Virat Kohli, before the dismissal of Jansen, showed the way to Siraj.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2024
- Nick him and catch to keeper or first spell, exactly happened in the next ball. pic.twitter.com/SGtMydBR3W
Like this pic.twitter.com/6hFHLMJ7gh
— Dr. Ladla 🇮🇳 (@SonOfChoudhary) January 3, 2024
सिर्फ 55 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका
केपटाउन में चल रहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रनों पर ही सिमट गई. ये वही अफ्रीका की टीम थी, जिन्होंने पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ 408 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ों ने अफ्रीका के बल्लेबाज़ों को पिच पर टिकने ही नहीं दिया, जिसमें मोहम्मद सिराज सबसे आगे रहे. सिराज ने 9 ओवर डाले, जिसमें सिर्फ 15 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लेकर पूरी अफ्रीका को समेट दिया.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या फिर दक्षिण अफ्रीका, सिराज गेंद से उगल रहे हैं आग