IND vs SA: क्यों मोहम्मद सिराज का स्पेल दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर भारतीय बॉलर की बेस्ट परफॉर्मेंस है?
Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. सिराज ने 6 विकेट चटकाए, जिसे अफ्रीका में भारतीय गेंदबाज़ का बेस्ट प्रदर्शन कहा जा सकता है.
Mohammed Siraj 6 Wicket In South Africa: मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहला पारी में 6 विकेट अपने नाम किए. सिराज ने सिर्फ 15 रन खर्च कर 6 विकेट झटके, जो टेस्ट की एक पारी में उनके करियर का बेस्ट हो गया. लेकिन सिराज पहले या इकलौते भारतीय गेंदबाज़ नहीं हैं, जिन्होंने अफ्रीका की सरज़मीं पर 5 से ज़्यादा विकेट के लिए हैं. इससे पहले शार्दुल ठाकुर और हरभजन सिंह 7-7 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं, लेकिन फिर भी आप सिराज के प्रदर्शन को बेस्ट कह सकते हैं.
अफ्रीकी सरज़मीं पर सिराज टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग फिगर (6/15) हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बने. पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने 2011 में केपटाउन में ही 120 रन खर्च कर 7 विकेट झटके थे. फिर 2022 में शार्दुल ठाकुर ने अफ्रीका के जोहांसबर्ग में 7 विकेट लेने का काम किया था. शार्दुल ने 61 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे.
सिराज के 6 विकेट क्यों हैं 7 से बेहतर?
सिराज के 6 विकेट को हरभजन सिंह और शार्दुल ठाकुर के 7 विकेट से बेहतर इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि जब सिराज ने 6 विकेट लिए तो अफ्रीका ट्रिपल डिजिट के टोटल को नहीं छू पाई. लेकिन, जब शार्दुल ठाकुर और हरभजन सिंह ने अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 7-7 विकेट लिए थे, तब अफ्रीका की टीम पारी में ट्रिपल डिटिज का टोटल स्कोर करने में कामयाब रही थी.
शार्दुल ठाकुर ने 2022 में अफ्रीका की सरज़मीं पर खेले गए टेस्ट में जब 7 विकेट लिए थे, उस पारी में अफ्रीका ने 229 रन बोर्ड पर लगाए थे. वहीं 2011 में हरभजन सिंह ने जब अफ्रीकी सरज़मीं पर 7 विकेट लेने का कारनामा किया था, तब अफ्रीका ने 341 रन बोर्ड पर लगाए थे. लेकिन, आज जब सिराज ने अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में उन्हीं की सरज़मीं पर 6 विकेट लिए तो अफ्रीका की टीम महज़ 55 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.
ये भी पढे़ं...
IND vs SA: केपटाउन में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, सिराज छा गए; अफ्रीका भूलना चाहेगी सबसे बुरा सेशन