IND vs SA 3rd ODI: अरुण जेटली स्टेडियम में होगा निर्णायक मुकाबला, जानें इस मैदान से जुड़े 10 खास आंकड़े
IND vs SA: अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 26 मैच हुए हैं. 12 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं इतने ही मैच चेज़ करने वाली टीम ने भी जीते हैं.
![IND vs SA 3rd ODI: अरुण जेटली स्टेडियम में होगा निर्णायक मुकाबला, जानें इस मैदान से जुड़े 10 खास आंकड़े IND vs SA 3rd ODI Arun Jaitley Stadium Delhi Records Stats and Facts IND vs SA 3rd ODI: अरुण जेटली स्टेडियम में होगा निर्णायक मुकाबला, जानें इस मैदान से जुड़े 10 खास आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/bcb091ace4bc240d3b30eae229f66ee51665463047917300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (11 अक्टूबर) अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. यह पहली बार होगा जब इस मैदान पर यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. हालांकि भारतीय टीम अब तक यहां 21 मैच खेल चुकी है. इनमें दो मैच बेनतीजा रहे हैं और बाकी 19 में से भारत को 12 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान के अन्य खास आंकड़े क्या है, यहां देखें...
1. सर्वोच्च स्कोर: वेस्टइंडीज ने फरवरी 2011 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 8 विकेट खोकर 330 रन बनाए.
2. निम्नतम स्कोर: नीदरलैंड्स की पूरी टीम फरवरी 2011 में हुए मैच में विंडीज के खिलाफ महज 115 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
3. सबसे रोमांचक जीत: इंग्लैंड ने जनवरी 2002 में हुए मैच में भारत को 272 रन का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया यहां 270 रन ही बना पाई थी.
4. सबसे ज्यादा रन: सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर 8 मैचों में 300 रन बनाए हैं.
5. सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने यहां अप्रैल 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 145 रन की पारी खेली थी.
6. सबसे ज्यादा विकेट: भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने यहां 6 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं.
7. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन: वेस्टइंडीज के केमर रोच ने फरवरी 2011 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 8.3 ओवर में 27 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.
8. सबसे बड़ी साझेदारी: मार्क वॉ और रिकी पोंटिंग ने अप्रैल 1998 में जिम्मबाब्वे के खिलाफ 219 रन की साझेदारी की थी.
9. सबसे सफल विकेटकीपर: एमएस धोनी ने इस मैदान पर 9 मैचों में विकेट के पीछे 14 शिकार किए हैं.
10. सबसे ज्यादा मैच: एमएस धोनी ने यहां 9 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)