IND vs SA, ODI Series: केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) तीसरे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पहले और दूसरे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा कर लिया है. केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज करके अपनी साख बचाने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम आखिरी मुकाबले में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. चलिए पिच और वेदर रिपोर्ट व संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जान लेते हैं. 


ऐसा रहेगा केपटाउन का मौसम


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा. रविवार को केपटाउन में तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. 


जानें पिच रिपोर्ट 


न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की टेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार साबित होती है. तेज गेंदबाजों को पिच से बाउंस मिलने की उम्मीद है. स्पिन गेंदबाजों को इससे कोई खास मदद मिलने की उम्मीद नहीं है. इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं और इसलिए यह मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है.


IND vs SA 3rd ODI: जानें कब और कहां खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल


न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के आंकड़े


भारतीय टीम ने न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 5 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम को तीन मैचों में जीत मिली है जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड इस मैदान पर बेहद शानदार है. अफ्रीकी टीम ने इस मैदान पर 37 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 31 में जीत दर्ज की है और केवल 6 मैच गंवाए हैं. इस मैदान पर मेजबान टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन है, ऐसे में भारत को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. 


IND vs SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में कई बदलावों के साथ उतर सकती है Team India, इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी !


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 


केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा/नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युज़वेंद्र चहल.


दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन


टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, एडन मार्करम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेलुकवायो, मार्को जेनसन, तबरेज़ शम्सी, केशव महाराज.