IND vs SA: साउथ अफ्रीका में सिर्फ दूसरी बार वनडे सीरीज जीतने के बाद क्या बोले कप्तान केएल राहुल? जमकर की संजू सैमसन की तारीफ
Sanju Samson: संजू सैमसन ने अपने पहले वनडे शतक के बदौलत टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में दूसरी बार वनडे सीरीज जिता दी है. इस जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने संजू की खूब तारीफ की है.
Sanju Samson: भारत ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं की घरेलू वनडे सीरीज में दूसरी बार हराया है. केएल राहुल की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलने गई टीम इंडिया ने 2-1 से मेज़बान साउथ अफ्रीका को मात दी है. इस सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच पार्ल में खेला गया था. इस मैच में संजू सैमसन ने वनडे करियर का पहला शतक लगाया, और अपनी टीम को जीत दिलाई.
संजू सैमसन ने लगाया शानदार शतक
संजू सैसमन का यह शतक काफी खास था, क्योंकि वह जब बल्लेबाजी करने आए थे, तब टीम इंडिया मुश्किल में फंसी हुई थी. संजू ने तिलक वर्मा के साथ शतकीय साझेदारी की, और टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला. संजू की शतकीय पारी की वजह से टीम इंडिया एक अच्छे स्कोर तक पहुंची, और फिर साउथ अफ्रीका को 78 रनों से हराकर मैच और सीरीज दोनों पर कब्जा कर लिया.
भारत की इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, "वर्ल्ड कप में निराशा झेलने के बाद क्रिकेट फील्ड पर वापसी करना अच्छा लग रहा है. इन सभी लड़कों के साथ आईपीएल में हमने काफी क्रिकेट खेला है. इनके साथ रहना, और खेलना अच्छा लगता है. मैं इनसे सिर्फ एक ही बात कहता हूं कि सिर्फ गेम का मज़ा लो, और अपना बेस्ट दो, बाकी किसी चीज के बारे में मत सोचो."
केएल राहुल ने क्या कहा?
केएल राहुल ने आगे कहा कि, "ये सभी शानदार क्रिकेटर्स हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था, तो इसलिए उन्हें एडजस्ट करने में थोड़ा टाइम लगता है. बस, सभी की भूमिका स्पष्ट होनी चाहिए, और अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए. इससे ज्यादा मैं इन लड़कों से कुछ नहीं कह सकता."
इसके अलावा केएल राहुल ने संजू सैमसन के बारे में बात करते हुए कहा कि, "संजू ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, दुर्भाग्य से उन्हें विभिन्न कारणों से शीर्ष क्रम में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन आज उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगा."