IND vs SA 2022: मंगलवार को दिल्ली में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी वनडे, यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को हरा दिया. अब इस सीरीज का आखिरी मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.
IND vs SA ODI Live Streaming: भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. दरअसल, साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 9 रन से हराया था, लेकिन दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस आखिरी मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, स्टार स्पोर्ट्स पर इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैंस लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. फिलहाल, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.
तीसरे वनडे मैच के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान
तीसरे वनडे मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन-
जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे
ये भी पढ़ें-