IND Vs SA 3rd ODI Live Score: भारत ने 78 रनों जीता मैच, साउथ अफ्रीका सरजमीं पर दूसरी बार जीता सीरीज
India Vs South Africa 3rd ODI Live Updates: यहां आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका के तीसरे वनडे मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 78 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस तरह टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य था, लेकिन मेजबान टीम 45.5 ओवर में महज 218 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर जॉर्जी से सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. वहीं, भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा आवेश खान और वाशिंगटन सुदंर को 2-2 कामयाबी मिली. मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरे मैच में भारत को 8 विकेट हरा दिया. बहरहाल, टीम इंडिया ने तीसरा वनडे 78 रनों से जीतकर सीरीज 2-1 से जीत लिया है.
अर्शदीप सिंह ने लिजार्ड विलियम्स को आउट कर दिया है. इस तरह साउथ अफ्रीका का आठवां बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 44.1 ओवर में 9 विकेट पर 216 रन है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 35 गेंदों पर 81 रन बनाने होंगे, लेकिन मेजबान टीम के लिए आखिरी जोड़ी क्रीज पर है.
अर्शदीप सिंह की गेंद पर केशव महाराज पवैलियन लौट गए हैं. इस तरह साउथ अफ्रीका को आठवां झटका लगा है. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 43 ओवर में 8 विकेट पर 210 रन है. फिलहाल, मेजबान टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 87 रनों की दरकार है. लेकिन महज 2 बल्लेबाज बाकी हैं. यानी, 8 बल्लेबाज पवैलियन का रूख कर चुके हैं.
मुकेश कुमार ने डेविड मिलर को आउट कर दिया है. इस तरह साउथ अफ्रीकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. डेविड मिलर ने 20 गेंदों पर 10 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 196 रन है.
वाशिंगटन सुंदर ने वियान मुल्डर को आउट किया. इस तरह साउथ अफ्रीका का छठा खिलाड़ी पवैलियन लौटा. वियान मुल्डर ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 179 रन है. इस वक्त डेविड मिलर और केशव महाराज क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका का पांचवां बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. आवेश खान ने हेनरी क्लासेन को आउट किया. हेनरी क्लासेन ने 22 गेंदों पर 21 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 32.2 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन है. साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर और वियान मुल्डर क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया को बड़ी कामयाबी मिली है. अर्शदीप सिंह ने टोनी डी ज़ोरज़ी को आउट कर दिया है. टोनी डी ज़ोरज़ी ने 87 गेंदों पर 81 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका का चौथा खिलाड़ी पवैलियन लौट गया है. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 30 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन है. इस वक्त क्रीज पर हेनरी क्लासेन और डेविड मिलर हैं.
वाशिंगटन सुंदर को बड़ी कामयाबी मिली है. वाशिंगटन सुंदर ने एडन मार्करम को आउट कर दिया है. इस तरह साउथ अफ्रीका का तीसरा बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. एडन मार्करम ने 41 गेंदों पर 36 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 141 रन है.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 25 ओवर के बाद 2 विकेट पर 135 रन है. टोनी डी ज़ोरज़ी 74 गेंदों पर 74 रन बनाकर खेल रहे हैं. एडन मार्करम ने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 63 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है. फिलहाल, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 25 ओवर में 161 रनों की दरकार है.
साउथ अफ्रीकी ओपनर टोनी डी ज़ोरज़ी ने पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले मैच में टोनी डी ज़ोरज़ी ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. फिलहाल, टोनी डी ज़ोरज़ी 57 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका का स्कोर 18 ओवर के बाद 2 विकेट पर 88 रन है.
अक्षर पटेल ने साउथ अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका दिया है. अक्षर पटेल की गेंद पर रासी वैन डेर डुसेन बोल्ड हो गए. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 76 रन है.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर के बाद 1 विकेट पर 75 रन है. टोनी डी जोरजी 47 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं, डुसैन ने 16 गेंदों पर 2 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम को पहली कामयाबी मिल गई है. अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंड्रिक्स को आउट किया. रीजा हेंड्रिक्स ने 24 गेंदों पर 19 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट पर 59 रन है.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 ओवर के बाद 54 रन है. रीजा हेंड्रिक्स 21 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, टोनी डी जोरजी 23 गेंदों पर 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 ओवर के बाद 27 रन है. इस वक्त रीजा हेंड्रिक्स 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, टोनी डी जोरजी ने 15 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाजों को पहली कामयाबी की तलाश है.
साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 ओवर के बाद 8 रन है. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर जॉर्जी और रीजा हेंड्रिक्स क्रीज पर हैं. भारत के लिए नई गेंद से मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे हैं.
पार्ल के बोलैंड पार्क में पहले खेलने के बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 297 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए संजू सैमसन ने 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. यह उनका पहला शतक है. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 101 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद सैमसन और तिलक ने 116 रनों की साझेदारी की. अंत में रिंकू सिंह ने 27 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए ब्यूरन हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा नांद्रे बर्गर को 2 सफलता मिलीं.
49वें ओवर में 277 के स्कोर पर भारत ने सातवां विकेट गंवा दिया है. वाशिंगटन सुंदर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. वह 9 गेंद में 2 चौके की मदद से 14 रन बना सके. हेंड्रिक्स की गेंद पर मार्करम ने उनका शानदार कैच लपका.
अंतिम ओवरों में भारतीय पारी लड़खड़ा गई है. 46वें ओवर में 255 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल तीन गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ब्यूरन हेंड्रिक्स ने आउट किया.
तीसरे वनडे में मुश्किल समय में बैटिंग करने आए संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुए. सैमसन ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 6 चौके और 2 छक्के की बदौलत अपना पहला वनडे शतक जड़ा. वहीं 45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 245 रन हो गया है.
तिलक वर्मा अर्धशतक बनाने के बाद पवैलियन लौट गए हैं. तिलक वर्मा ने 77 गेंदों पर 52 रन बनाए. केशव महाराज ने तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया. अब भारत का स्कोर 4 विकेट पर 217 रन है.
संजू सैमसन के बाद तिलक वर्मा ने पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. तिलक वर्मा 76 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 104 गेंदों पर 95 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 134 गेंदों पर 115 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 41 ओवर के बाद 3 विकेट पर 216 रन है.
धीमी शुरूआत के बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन तेजी से रन बना रहे हैं. तिलक वर्मा 71 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 97 गेंदों पर 83 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 120 गेंदों पर 97 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 39 ओवर के बाद 3 विकेट पर 198 रन है.
भारत का स्कोर 36 ओवर के बाद 3 विकेट पर 165 रन है. संजू सैमसन 90 गेंदें पर 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 59 गेंदों पर 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 103 गेंदों पर 64 रनों की साझेदारी हुई है. साउथ अफ्रीका के लिए नांन्द्रे बर्गर के अलावा ब्यूरेन हेनरिक्स और वियान मुल्डर को 1-1 कामयाबी मिली है.
भारत का स्कोर 33 ओवर के बाद 3 विकेट पर 149 रन है. संजू सैमसन ने 82 गेंदों पर 59 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा 49 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 85 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारत का स्कोर 30 ओवर के बाद 3 विकेट पर 132 रन है. संजू सैमसन पचास रनों का आंकड़ा पार चुके हैं. संजू सैमसन 72 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, तिलक वर्मा ने 42 गेंदों पर 14 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 71 गेंदों पर 33 रनों की साझेदारी हुई है.
भारत का स्कोर 24 ओवर के बाद 3 विकेट पर 111 रन है. भारत के लिए संजू सैमसन और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं. संजू सैमसन ने 52 गेंदों पर 43 रन बनाए हैं. वहीं, तिलक वर्मा 25 गेंदों पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 31 गेंदों पर 10 रनों की साझेदारी हुई है.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल 35 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवैलियन लौटे. केएल राहुल को वियान मुल्डर ने आउट किया. अब भारत का स्कोर 3 विकेट पर 101 रन है. भारत के लिए संजू सैमसन और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद 2 विकेट पर 95 रन है. भारत के लिए संजू सैमसन और केएल राहुल क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 गेंदों पर 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट पर 84 रन है. भारतीय फैंस की उम्मीदें केएल राहुल और संजू सैमसन पर टिकी हैं. संजू सैमसन 38 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, केएल राहुल ने 26 गेंदों पर 13 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 51 गेंदों पर 35 रनों की साझेदारी हुई है.
भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद 2 विकेट पर 71 रन है. भारतीय फैंस की निगाहें संजू सैमसन और केएल राहुल पर टिकी हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 33 गेंदों पर 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट पर 59 रन है. केएल राहुल 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन ने 21 गेंदों पर 11 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 15 गेंदों पर 10 रनों की साझेदारी हुई है.
भारतीय टीम के दोनों ओपनर पवैलियन लौट चुके हैं. रजत पाटीदार के बाद साईं सुदर्शन 10 रन बनाकर चलते बने. अब भारत का स्कोर 2 विकेट पर 51 रन है. इस वक्त टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और संंजू सैमसन क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 1 विकेट पर 41 रन है. इस वक्त साईं सुदर्शन 14 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, संजू सैमसन 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. अपना डेब्यू मैच खेल रहे रजत पाटीदार 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. नांद्रे बर्गर ने रजत पाटीदार को बोल्ड आउट किया. भारत का स्कोर 1 विकेट पर 34 रन है. इस वक्त साईं सुदर्शन और संजू सैमसन क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 17 रन है. टीम इंडिया के लिए रजत पाटीदार और साईं सुदर्शन क्रीज पर हैं. रजत पाटीदार 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, रजत पाटीदार 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
संजू सैमसन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स
ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ आज नहीं खेल रहे हैं. वह चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका मिला है. वहीं कुलदीप यादव को भी रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका के तीसरे वनडे मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
South Africa vs India, 3rd ODI: अब से कुछ देर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में जो भी टीम आज जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस 4 बजे होगा. वहीं मैच की शुरुआत 4:30 बजे से होगी.
वनडे सीरीज़ में केएल राहुल भारत की कमान संभाल रहे हैं. फैंस तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया राहुल की कप्तानी में अफ्रीका में वनडे सीरीज़ जीत ले. टीम इंडिया 1992 से लेकर 2022 तक अफ्रीका में मेज़बान टीम के खिलाफ 8 एकदिवसीय सीरीज़ खेल चुकी है, जिसमें उन्हें सिर्फ एक बार ही जीत मिली है जबकि मेज़बान अफ्रीका ने 7 सीरीज़ में बाज़ी मारी है. दोनों के बीच अफ्रीका की सरज़मीं पर 9वीं वनडे सीरीज़ 2023 में जारी है, जिससे उम्मीद यही लगाई जा रही है कि टीम इंडिया दूसरी बार अफ्रीका में मेज़बान टीम को वनडे श्रंखला में शिकस्त दे.
अब तक सिर्फ एक बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती है टीम इंडिया
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से उन्हीं की सरज़मीं पर सिर्फ एक बार 2018 में वनडे सीरीज़ जीती है, जब भारत की कमान विराट कोहली के हाथ में थी. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 6 मैचों की सीरीज़ में अफ्रीका को उन्हीं के घर पर 5-1 से शिकस्त दी थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या केएल राहुल विराट कोहली के बाद ऐसे दूसरे कप्तान बन पाते हैं या नहीं.
फ्री में कैसे देखें लाइव?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिए की जाएगा. हालांकि सिर्फ मोबाइल यूजर्स ही मुकाबला फ्री में देख सकेंगे.
तीसरे वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़, साई सुधारसन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप.
तीसरे वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका का सक्वॉड
रीजा हेंड्रिक्स, टॉनी डी जोर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंदरे बर्गर, लिज़ाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, काइल वेरीने, ओटनील बार्टमैन, मिहलाली मपोंगवाना, एंडिले फेहलुकवायो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -