IND vs SA: भारतीय स्पिनर्स के जाल में फंसे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज, सिर्फ 99 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीकी पारी
साउथ अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैचौं में महज 99 रनों पर सिमट गई है. भारत के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को आउट किया.
![IND vs SA: भारतीय स्पिनर्स के जाल में फंसे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज, सिर्फ 99 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीकी पारी IND vs SA 3rd ODI South Africa given the target of 100 runs against India at Arun Jaitley Stadium IND vs SA: भारतीय स्पिनर्स के जाल में फंसे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज, सिर्फ 99 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीकी पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/573d2acd7884b33095dfa3cce8f1b3c71665486131444428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA 3rd ODI: दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में 99 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को सीरीज जीतने के लिए 100 रन बनाने हैं. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर क्विंटन डीकॉक ने 6 जबकि जैनमेन मलान ने 27 गेंदों पर 15 रन बनाए. वहीं, रेजा हेनरिक्स और एडन मारक्रम ने क्रमशः 3 और 9 रन बनाए.
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का फ्लाप शो
हेनरी क्लासेन ने 42 गेंदों पर 34 रन बनाए. इसके अलावा डेविड मिलर और एंडी फेल्कुकवायो भी सस्ते में आउट हो गए. दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 7 और 5 रनों का योगदान दिया. वहीं, बजोर्न फोर्टुन ने 1 जबकि एर्निक नॉर्खिया बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. साउथ अफ्रीकी टीम को पहला झटका 7 रनों के योग पर लगा, जबकि दूसरा विकेट 25 रनों पर गिरा. वहीं, 66 रनों तक साउथ अफ्रीकी टीम 5 बल्लेबाज गवां चुकी थी. गौरतलब है कि इससे पहले बारिश के कारण मैच तय समय से देरी पर शुरू हुआ.
कुलदीप यादव के नाम 4 विकेट
वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मोहम्मद सिराज ने 5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर को 2 कामयाबी मिली. स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया. कुलदीप यादव ने 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. आवेश खान और शार्दुल ठाकुर 2 ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)