IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच केपटाउन (Cape town) के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में खेला जाएगा. भारतीय टीम वनडे सीरीज पहले गंवा चुकी है, इसलिए तीसरे मैच में अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम को पहले मैच में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम कई बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है. चलिए इस मैच से जुड़ी जरूरी डिटेल पर एक नजर डाल लेते हैं. 


कब और कहां खेला जाएगा मैच? 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 23 जनवरी यानी रविवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा, जबकि खेल दोपहर 2:00 बजे से शुरू हो जाएगा. 


यहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट 


दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. 


IND vs SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में कई बदलावों के साथ उतर सकती है Team India, इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी !


यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग 


आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप www.abplive.com से जुड़े रहें. 


जानें मैदान के आंकड़े 


न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में अब तक कुल 44 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 29 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 15 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाले टीम को सफलता मिली है. स्कोर की बात करें तो यहां पहली पारी का एवरेज स्कोर 234 रन है. जबकि दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 186 रन है. भारतीय टीम यह सीरीज पहले ही गंवा चुकी है, ऐसे में तीसरे मैच में साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. 


IND vs SA: पहले और दूसरे वनडे में फ्लॉप रहे भारतीय तेज गेंदबाज, सिर्फ इतने विकेट कर सके हासिल, आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे