IND vs SA ODI Series Record In South Africa: दक्षिण अफ्रीका की सरज़मीं पर भारतीय टीम का वनडे रिकॉर्ड इतना खराब है कि आप सोच भी नहीं सकते. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में अब तक सिर्फ एक वनडे सीरीज़ ही जीत सकी है. इन दिनों भारतीय टीम अफ्रीका दौरे पर ही मौजूद और दोनों के बीच वनडे सीरीज़ चल रही है. सीरीज़ के शुरुआती दो मैचों के बाद मामला 1-1 से बराबरी पर है, लेकिन तीसरा मैच जीतने वाली टीम सीरीज़ अपने नाम कर लेगी. 


वनडे सीरीज़ में केएल राहुल भारत की कमान संभाल रहे हैं. फैंस तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया राहुल की कप्तानी में अफ्रीका में वनडे सीरीज़ जीत ले. टीम इंडिया 1992 से लेकर 2022 तक अफ्रीका में मेज़बान टीम के खिलाफ 8 एकदिवसीय सीरीज़ खेल चुकी है, जिसमें उन्हें सिर्फ एक बार ही जीत मिली है  जबकि मेज़बान अफ्रीका ने 7 सीरीज़ में बाज़ी मारी है. दोनों के बीच अफ्रीका की सरज़मीं पर 9वीं वनडे सीरीज़ 2023 में जारी है, जिससे उम्मीद यही लगाई जा रही है कि टीम इंडिया दूसरी बार अफ्रीका में मेज़बान टीम को वनडे श्रंखला में शिकस्त दे. 


सिर्फ 2018 में मिली जीत (कोहली की कप्तानी में)


टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका से उन्हीं की सरज़मीं पर सिर्फ एक बार 2018 में वनडे सीरीज़ जीती है, जब भारत की कमान विराट कोहली के हाथ में थी. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 6 मैचों की सीरीज़ में अफ्रीका को उन्हीं के घर पर 5-1 से शिकस्त दी थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या केएल राहुल विराट कोहली के बाद ऐसे दूसरे कप्तान बन पाते हैं या नहीं. 


अफ्रीका में खेली गईं भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ के रिजल्ट्स 


1992- अफ्रीका जीती (5-2 से)
1997- अफ्रीका जीता (4-0 से)
2001- अफ्रीका जीती (3-1 से)
2006- अफ्रीका जीती (4-0 से)
2011- अफ्रीका जीती (3-2 से)
2013- अफ्रीका जीती (2-0 से)
2018- भारत जीता (5-1 से)
2022- अफ्रीका जीती (3-0 से).


 


ये भी पढ़ें...


WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वेस्टइंडीज़ टीम घोषित, 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह; होल्डर-रसेल, पूरन-पॉवेल-हेटमायर किसी को नहीं मिली जगह