भारत और साउथ अफ्रीक के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज के दूसरे मैच में जीत दर्ज कर पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुकी है. ऐसे में इस आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम की नजर सीरीज जीतने पर होगी.

वहीं साउथ अफ्रीकी की टीम चाहेगी कि वह सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करें.

इससे पहले सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. दोनों टीमों के बीच यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन भारी बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो सका था.

सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कब और कहां खेला जाएगा यह मैच, कैसे देख सकते हैं मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग ?

कहां खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

मैच शुरू होने का समय शाम 7 बजे से है जबकि 6 बजकर 30 मिटन पर टॉस होगा.

किस चैनल पर देख सकते हैं लाइव मैच?

इस मुकाबले को आप स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स सेलेक्ट और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट HD पर मैच का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं.

कहां होगा मैच का लाइव स्ट्रीम ?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार.कॉम किया जाएगा. इसके अलावा www.wahcricket.com पर भी आप मैच की पल पल की खबरें पढ़ सकते हैं.