(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अभिषेक शर्मा का कटेगा पत्ता? आवेश भी होंगे बाहर! जानें तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
IND vs SA 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 13 नवंबर, बुधवार को खेला जाएगा. दोनों टीमें अब सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क में भिड़ेंगी.
India Playing 11 Vs South Africa 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 कल यानी 13 नवंबर, बुधवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा. यहां जानें इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
पहले टी20 में टीम इंडिया ने 61 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे टी20 में भारतीय टीम पहले खेलने के बाद 124 रन ही बना सकी थी. हालांकि, फिर भी एक समय मैच टीम इंडिया के हाथ में था, लेकिन सात विकेट गिरने के बाद ट्रस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएत्जी ने अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी.
क्या अभिषेक शर्मा पर गिरेगी गाज?
भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा पहले दोनों टी20 में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके. ऐसे में माना जा रहा है कि तीसरे टी20 में वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, एक बात यह भी है कि भारतीय टीम में दूसरा कोई ओपनर नहीं है. अगर अभिषेक को बाहर किया जाता है तो फिर जितेश शर्मा या तिलक वर्मा से पारी का आगाज कराना होगा, जो एक गलत फैसला हो सकता है.
तेज गेंदबाजी में भी बदलाव की उम्मीद की जा रही है. आवेश खान अभी तक उम्मीद के मुताबिक, प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. ऐसे में उनकी जगह यश दयाल या विजयकुमार वैशाक को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. टीम में पहले से अर्शदीप सिंह के रूप में एक लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मौजूद है. ऐसे में यश दयाल को मौका मिलने की उम्मीद कम है.
तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.