India vs South Africa, 3rd T20I Visakhapatnam: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारत को पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत और टीम मैनेजमेंट संभव है कि इस मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करे. इस मैच से पहले एक अहम खबर सामने आई है. विशाखापट्टनम में बने स्टेडियम के एक अधिकारी ने बताया कि इस मैच की सभी टिकट बिक चुकी हैं. और अब एक दर्शक के लिए अतिरिक्त जगह नहीं बची है.
भारतीय टीम विशाखापट्टनम में निर्णायक मुकाबला खेलेगी. अफ्रीकी टीम इस सीरीज में 0-2 की बढ़त बना चुकी है. अगर वह यह मैच जीत जाती है तो उसका सीरीज पर कब्जा हो जाएगा. लिहाजा भारतीय टीम हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी. इस मैच से पहले आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया कॉर्डिनेटर मूर्थी ने बताया कि मैच की सभी 27200 टिकट बिक चुकी हैं. मैदान पर बारिश को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है. अगर बारिश हुईतो महज 20 मिनट में पानी को हटाकर मैदान क्लियर कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि भारत को सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया ने 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि इसके बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला दिल्ली में आयोजित हुआ था. सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला गया. यह मैच भारत ने 4 विकेट से गंवाया. अगर टीम इंडिया तीसरे टी20 में भी हार का सामना करती है तो वह सीरीज गंवा देगी. उसे इस मैच में जीत हासिल कर उम्मीद को बरकरार रखना होगा.
यह भी पढ़ें : IPL Media Rights Auction: खेल जगत की सबसे अमीर लीग बनने को तैयार आईपीएल, BCCI को अब तक 46 हजार करोड़ की बंपर कमाई