Dinesh Karthik India vs South Africa 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में वापसी हुई है. वे लंबे टाइम के बाद भारत की टीम का हिस्सा बने हैं. कार्तिक ने बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है. कार्तिक ने टीम इंडिया से ड्रॉप होने को लेकर भी अपनी बात रखी.
मैं इस टीम का हिस्सा हूं, ''यह मेरे लिए खुशी और गर्व की बात है. मुझे कई बार ड्रॉप किया गया, लेकिन मैंने हमेशा वापसी की कोशिश की. मैंने आईपीएल हो या घरेलू मैच, हर जगह अच्छा प्रदर्शन कर वापसी की कोशिश की. भारतीय टीम के लिए खेलना मेरे हर दिन का सपना है. इसी वजह से पिछले एक दशक से मैं हमेशा अपने खेल में सुधार की कोशिश करता हूं.''
उन्होंने कहा, ''पिछले 15 सालों में क्रिकेट काफी बदल गया है. इसमें अब कई तरह के बदलाव हुए हैं. मैं इसे इन्जॉय करता हूं. मैं भारतीय टीम का हिस्सा हूं, इसके लिए खुद को भाग्यशाली समझता हूं.''
गौरतलब है कि कार्तिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. जबकि तीसरे मैच में टीम इंडिया ने वापसी को जीत हासिल की.
केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या; आकाश चोपड़ा ने बताया युवा खिलाड़ियों में कौन है बेहतर कप्तान