IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) आज विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे आमने-सामने होगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज का यह तीसरा मुकाबला भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है. सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम हर हाल में यह मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम यह मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
इस सीरीज में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पिछले दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को जरा भी टक्कर नहीं दे पाई है. भारतीय टीम पहले मुकाबले में 211 रन का विशाल स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई थी और उसे 7 विकेट से हार झेलना पड़ी थी. वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया 150 रन भी नहीं बना पाई थी. यह मुकाबला भी दक्षिण अफ्रीका ने 10 गेंद बाकी रहते जीत लिया था.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
पिछले दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन एक जैसी रही थी लेकिन आज होने वाले अहम मुकाबले में टीम इंडिया में कुछ फेरबदल दिख सकता है. दोनों मैचों में फ्लॉप रहे रुतुराज गायकवाड़ की जगह वेंकटेश अय्यर को खिलाया जा सकता है. संभव है कि वेंकटेश को मौका न देकर ऋषभ पंत खुद इशान किशन के साथ ओपनिंग करें और दीपक हुडा को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए बुलाएं. इसके अलावा अक्षर पटेल की जगह रवि बिश्नोई ले सकते हैं. अक्षर पिछले दो मैचों में कारगर साबित नहीं रहे हैं. तीसरा बदलाव उमरान मलिक की एंट्री हो सकती है. इस मुकाबले में वह आवेश खान या हर्षल पटेल की जगह ले सकते हैं.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर/दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका: रेजा हेन्ड्रिक्स, रेसी वेन डर डुसेन, टेंबा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्किया, केशव महाराज.
यह भी पढ़ें..
Watch: फुटबॉल मैच में चल गए लात-घूंसे, वायरल हो रहा भारत-अफगान मुकाबले का यह वीडियो