IND vs SA 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बड़ा स्कोर खड़ा किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 227 रनों का स्कोर खड़ा किया है. कप्तान टेंबा बवुमा का विकेट जल्दी गंवा देने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने लगातार आक्रमण जारी रखा और भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डाला. भारत को क्लीन स्वीप हासिल करने के लिए 228 रन बनाने होंगे.


 टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांचवें ओवर में 30 रनों के कुल योग पर ही पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद क्विंटन  डिकॉक और राइली रूसो के बीच 90 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई. डिकॉक ने 43 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और फिर रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे. अपनी इस पारी के दौरान डिकॉक ने 2000 टी20 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए. वह ऐसा करने वाले केवल दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने हैं.


 सीरीज के पहले दो मैचों में खाता भी नहीं खोल पाने वाले रोसू ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और केवल 27 गेंदों में ही अपना चौथा टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया था. इसके बाद रूसो ने और खतरनाक बल्लेबाजी शुरु कर दी थी. उन्होंने केवल 48 गेंदों में अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के लिए उन्होंने सात चौके और आठ छक्के लगाए.


यह भी पढ़ें:


IND vs SA 2022: एमपी क्रिकेट एसोसिएशन का दावा- फ्री पास नहीं देने पर इंदौर नगर निगम ने ऑफिस पर की छापेमारी


IND vs SA 2022: क्या रोहित शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया? जानें सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की हकीकत