India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. भारत सीरीज के पहले दो मुकाबले हार चुकी है, ऐसे में यह मैच पंत की सेना के लिए करो या मरो वाला होगा. भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बनी रहना चाहेगी. वहीं मेहमान टीम की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी.


लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर प्रसारित होगा. फैंस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं. हालांकि, ऐप पर मैच को लाइव देखने के लिए दर्शकों को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है.


तीसरे मैच का शेड्यूल



  • तारीख: 14 जून 2022 (मंगलवार)

  • स्टेडियम: वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम, विशाखापट्नम

  • समय: शाम 7 बजे 

  • टॉस: 6:30 बजे


दोनों टीमें इस प्रकार हैं



  • भारतीय टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

  • दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल.


ये भी पढ़ें...


Joe Root ने रचा इतिहास, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने


Virat Kohli & Anushka Sharma: परिवार संग छुट्टियां मनाकर लौटे विराट कोहली, वामिका भी आई नजर