IND vs SA: आज भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IND vs SA 3rd T20: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पढ़ें तीसरे टी20 का मैच प्रीव्यू.
South Africa vs India 3rd T20: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 खेला जाना है. दोनों टीमें सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में आमने-सामने होंगी. भारतीय समय के अनुसार यह मैच रात साढ़े आठ बजे से शुरू होगा. वहीं मुकाबले का टॉस आठ बजे होगा. चार मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में आज जीतने वाली टीम सीरीज हार के खतरे को टाल देगी.
भारतीय टीम ने सीरीज के पहले टी20 में 61 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे टी20 में भी टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई थी, लेकिन अंत में गेराल्ड कोएत्जी और ट्रस्टन स्टब्स ने बाजी पलट दी और दक्षिण अफ्रीका को हारा हुआ मैच जिता दिया. ऐसे में सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 पिच रिपोर्ट (IND vs SA 3rd T20 Pitch Report)
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद रहती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों का अच्छा बाउंस मिलता है. पिछले कुछ सालों में सेंचुरियन की पिच पर स्पीड और बाउंस पहले के मुकाबले ज्यादा देखा गया है. इस पिच पर तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मैच प्रीडिक्शन (IND vs SA 3rd T20 Match Prediction)
भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच वन साइडेड रहा था, लेकिन दूसरे टी20 में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. आज का मैच भी रोमांच से भरपूर होगा. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है, लेकिन भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs SA 3rd T20 Playing 11)
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
रीजा हेंड्रिक्स, रियान रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एंडीले सिमेलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी और नकाबायोमज़ी पीटर.