IND vs SA 3rd T20: विशाखापट्टनम में गेंदबाजों का रहा है बोलबाला, जानिये कैसी है यहां की पिच और क्या रहेगी टॉस की भूमिका
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (14 जून) विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम (Team India) के लिए आज होने वाला मुकाबला बेहद अहम है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को सीरीज में अजेय बढ़त लेने से रोकने के लिए टीम इंडिया को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. यह मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यहां अब तक दो टी20 मैच हो चुके हैं. भारतीय टीम को इन दो मुकाबलों में से एक में जीत और एक में हार नसीब हुई है. आज के बड़े मुकाबले से पहले इस पिच के टी20 रिकॉर्ड्स पर एक नजर..
गेंदबाजों को मदद देती रही है पिच
इस पिच पर हुए दो टी20 मुकाबलों पर नजर डालें तो यहां गेंदबाज हावी रहे हैं. 2016 में यहां पहला टी20 हुआ था, जिसमें श्रीलंका की टीम महज 82 रन पर ऑलआउट हो गई थी. भारत ने मुकाबला आसानी से जीत लिया था. इस मैच में भारतीय स्पिनरों ने 7 विकेट चटकाए थे. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम महज 126 रन बना पाई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर विजय रन लेकर मैच जीता था. इस मैच में तेज गेंदबाज और स्पिनर्स को बराबर मदद मिली थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज होने वाले मुकाबले में भी यहां गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.
टॉस की भूमिका
इस पिच पर हुए दोनों मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार मिली है. ऐसे में टॉस अहम भूमिका में हो सकता है. पिछले दोनों मुकाबले में टॉस हारकर मैच गंवाने वाले ऋषभ पंत इस बार टॉस जीतकर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेना चाहेंगे.
विशाखापट्टनम में टी20 के अहम आंकड़े:
सर्वोच्च स्कोर: 127 रन (ऑस्ट्रेलिया)
न्यूनतम स्कोर: 82 रन (श्रीलंका)
सबसे ज्यादा रन: ग्लैन मैक्सवेल (56 रन)
सबस ज्यादा विकेट: आर अश्विन (4 विकेट)
बेस्ट इकोनॉमी रेट: आर अश्विन (2 रन/ओवर)
यह भी पढ़ें..
Watch: फुटबॉल मैच में चल गए लात-घूंसे, वायरल हो रहा भारत-अफगान मुकाबले का यह वीडियो