IND vs SA 3rd T20I: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 से लेकर पिच और मौसम का मिजाज
IND vs SA 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (4 अक्टूबर) शाम 7 बजे खेला जाएगा.
![IND vs SA 3rd T20I: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 से लेकर पिच और मौसम का मिजाज IND vs SA 3rd T20I Match Preview Pitch and Weather Report Possible Playing11 IND vs SA 3rd T20I: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 से लेकर पिच और मौसम का मिजाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/aeda7f86cdaa6314b5019b23ea3e3a051664856122634300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA Match Preview: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जाएगा. सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया पहले ही इस श्रृंखला पर कब्जा जमा चुकी है. ऐसे में वह आज क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला है. ऐसे में टीम इंडिया आज के मुकाबले में अपनी वर्ल्ड कप तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी. टीम इंडिया इस मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाएगी. विराट कोहली और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों को इस मैच में आराम दिया गया है. ऐसे में श्रेयस अय्यर भारतीय स्क्वाड का हिस्सा होंगे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 22 टी20 मुकाबले हो चुके हैं. इनमें भारतीय टीम को 13 और दक्षिण अफ्रीका को 8 मैच में जीत हासिल हुई है. एक मैच बेनतीजा रहा है.
पिच और मौसम का मिजाज: इंदौर का होलकर स्टेडियम भारत के सबसे छोटे मैदानों में से एक है. यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं. यहां पिच बल्लेबाजों की मददगार रही है. ऐसे में आज के मैदान में रनों की बरसात हो सकती है. दूसरी पारी में यहां हल्की ओस गिरने की संभावना है. ऐसे में रन चेज़ करने वाली टीम फायदे में रह सकती है. मैच के वक्त इंदौर में बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश की संभावना न के बराबर है.
पॉसिबल प्लेइंग-11:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शाहबाज अहमद.
दक्षिण अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीली रॉसू, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पारनेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी.
यह भी पढ़ें...
Watch: आखिरी ओवर में फिफ्टी से एक रन दूर थे कोहली, स्ट्राइक देना चाहते थे कार्तिक और फिर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)