IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को 49 रन से शिकस्त मिली. इस शिकस्त का बड़ा कारण खराब गेंदबाजी रही. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 20 ओवर में 227 रन बना डाले. इस बार भी डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए. आखिरी 5 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने 73 रन लुटाए. पिछले कुछ मैचों से भारतीय बॉलर्स डेथ ओवर्स में इसी तरह महंगे साबित हो रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद जब हेड कोच राहुल द्रविड़ से इस बारे में सवाल किया गया तो उनका क्या जवाब रहा, पढ़िए...
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'निश्चित तौर पर हम हर विभाग में खुद को बेहतर करना चाहते हैं. खासकर आखिरी ओवर्स की गेंदबाजी में हमें ध्यान देना है. लेकिन आप भी जानते हैं कि फ्लेट विकेट पर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कहीं भी आसान नहीं होती. यह बात केवल हमारे लिए ही नहीं बाकी टीमों पर भी लागू होती है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें, जिनके गेंदबाजों के पास अच्छा अनुभव है, वह भी इन विकटों पर डेथ ओवर्स में संघर्ष करती नजर आईं.'
द्रविड़ ने कहा, 'हां, हमें दूसरों की ओर ध्यान नहीं देना है. हमें खुद को बेहतर करने पर फोकस करना होगा. हमें इस ओर देखना होगा कि किस तरह इसमें सुधार किया जा सकता है. यह वह विभाग है, जहां हमें निश्चित तौर पर बेहतर होने की जरूरत है. क्योंकि हम जानते हैं कि बड़े टूर्नामेंट में जीत-हार का अंतर बहुत छोटा होता है और हर रन, हर बाउंड्री मायने रखती है.'
भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. भारतीय टीम को इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में तो 49 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन शुरुआती दो मैच जीतकर ही भारतीय टीम श्रृंखला पर कब्जा जमा चुकी थी.
यह भी पढ़ें...