IND vs SA: टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 49 रन से हार झेलनी पड़ी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ रन बटोरे और 20 ओवर में 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम 178 रन पर सिमट गई. मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी टीम की खराब गेंदबाजी पर हार का ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा कि हमें गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है.


रोहित शर्मा ने कहा, 'हमें अपनी गेंदबाजी की ओर ध्यान देना होगा. हम पावरप्ले में क्या विकल्प आजमा सकते हैं, मिडिल और डेथ ओवर्स में क्या कुछ और कर सकते हैं. इन पर काम करना होगा. हमने हाल ही में दो बेहतरीन टीमों के साथ सीरीज खेली है. अब हमें इन मुकाबलों का एनालिसिस कर यह देखना होगा कि क्या बेहतर हो सकता है.'


पिछले कुछ मैचों में टीम इंडिया की गेंदबाजी कमजोर रही है. एशिया कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबलों में भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. खासकर डेथ ओवर्स टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बने हुए हैं. अर्शदीप से लेकर हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार तक, हर गेंदबाज आखिरी ओवर्स में खूब रन लुटा रहे हैं.


'टीम में कई खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया जाएंगे'
टीम इंडिया 6 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रही है. भारत को यहां अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेलना है. टीम इंडिया के इतनी जल्दी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने पर भी रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, 'हमारी स्क्वाड के कई खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे. इसलिए हम थोड़ा जल्दी वहां पहुंच रहे हैं. पर्थ की बाउंसी विकेट पर हम अभ्यास करेंगे और देखेंगे कि वहां क्या हो सकता है. हमारे 15 खिलाड़ियों में से केवल 7-8 खिलाड़ी ही पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं.'


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये पांच भारतीय खिलाड़ी, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल


T20 World Cup 2022: शिमरॉन हेटमायर पर भारी पड़ गई लापरवाही, दो बार फ्लाइट मिस की तो विंडीज बोर्ड ने वर्ल्ड कप स्क्वाड से हटाया