IND vs SA 3rd T20I Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (14 दिसंबर) तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें जोहानिसबर्ग के दी वांडरर्स स्टेडियम में आमने-सामने है. यहां दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए हैं. मार्को यान्सिन और जेराल्ड कोएत्जी को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए आराम दिया गया है. उनकी जगह नंद्रे बर्गर और केशव महाराज की एंट्री हुई है. उधर, भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
एडन मारक्रम ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह फ्रेश विकेट है. पिछले मैच में जिस तरह हमने चेज़ किया था, उससे मैं खुश हूं. कुछ विभागों में सुधार की गुंजाइश है, उन्हें आज फिक्स करने का मौका होगा. भारत के खिलाफ सीरीज जीतना बड़ी बात है. हमारे पास अच्छा मौका है.'
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'हम स्कोरबोर्ड पर अच्छा टारगेट रखना चाहेंगे और फिर उसे डिफेंड करने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे. यह अच्छी पिच नजर आ रही है. मुझे नहीं लगता कि मैच के दौरान इसमें कोई बदलाव होगा.'
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडन मार्कम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, लिजाड विलियम्स, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, केशव महाराज.
टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला
तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था और दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने जीता था. ऐसे में भारतीय टीम अगर आज का मैच नहीं जीत पाती है तो वह सीरीज हार जाएगी. सीरीज को ड्रॉ कराने के लिए उसे हर हाल में आज मुकाबला जीतना होगा.
यह भी पढ़ें...
Cameron Green: जन्म से ही किडनी रोग से जूझ रहे हैं कैमरून ग्रीन, अभी स्टेज-2 पर है उनकी यह बीमारी