Tilak Varma Golden Duck: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में तिलक वर्मा गोल्डन डक हो गए. वह पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. केशव महाराज ने उन्हें अपनी फिरकी का शिकार बनाया.


तिलक वर्मा आते ही बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए. उन्होंने केशव महाराज की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में उछालने की कोशिश की लेकिन उनका शॉट सर्कल को पार नहीं कर पाया. गेंद सीधे कप्तान मारक्रम के हाथों में आ गई. इस तरह तिलक वर्मा को बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा.


महाराज के बैक टू बैक विकेट
टीम इंडिया ने इस 'करो या मरो' के मुकाबले में तेज तर्रार शुरुआत की 2 ओवर में ही टीम इंडिया 29 रन जड़ चुकी थी. इसके बाद कप्तान मारक्रम ने केशव महाराज को गेंद थमाई. महाराज ने आते ही अपना कहर बरपा दिया. उन्होंने पहली गेंद डॉट निकाली और फिर दूसरी गेंद पर शुभमन गिल को पवेलियन भेज दिया. शुभमन ने महाराज की गेंद पर स्वीप शॉट लगाने की कोशिश की और एलबीडब्ल्यू हो गए. वह 6 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके ठीक अगली गेंद पर वह तिलक वर्मा का भी विकेट ले गए. 






सीरीज का निर्णायक मुकाबला
तीन मैचों की टी20 सीरीज का यह निर्णायक मुकाबला है. पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था और दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में अगर आज के मैच में भी टीम इंडिया को हार मिलती है तो यह सीरीज प्रोटियाज टीम के नाम हो जाएगी. भारतीय टीम को यह सीरीज ड्रॉ कराने के लिए हर हाल में मुकाबला जीतना होगा.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA 3rd T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, टीम इंडिया को दी पहले बल्लेबाजी; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11