IND vs SA 3rd T20I Weather Report And Forecast: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला आज यानी 14 दिसंबर, गुरुवार को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते बिना टॉस के ही रद्द हो गया था. फिर दूसरे मुकाबले में भी बारिश आई थी, जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत रिवाइज्ड से मुकाबले का नतीजा निकला गया था. ऐसे में क्या आज होने वाले तीसरे टी20 में भी बारिश मुश्किलें पैदा करेगी? तो आइए जानते हैं मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम. 


कैसा रहेगा जोहान्सबर्ग का  मौसम?


मुकाबले से करीब चार घंटे पहले यानी शाम 4 बजे से बारिश आने की आशंका शुरू होगी. 4 बजे करीब 2 प्रतिशत तक बारिश आ सकती है. फिर वक़्त बढ़ने के साथ बारिश की उम्मीद भी बढ़ जाएगी. मुकाबले की शुरुआत से आधे घंटे पहले यानी टॉस के वक़्त 8 बजे बारिश के चांस 16 प्रतिशत हो जाएंगे. फिर एक घंटे के बाद ये 21 फीसद में तब्दील हो जाएगा. वहीं रात में 11 बजे करीब 36 प्रतिशत बारिश आने के आसार हो जाएंगे. इस दौरान 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और आसमान में बादल छाए रहेंगे. 


मौसम का अनुमान देख यही कहा जा सकता है कि अगर मुकाबला वक़्त पर नहीं शुरू हो सका, तो दिक्कत हो सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फैंस को पूरा मुकाबले देखने को मिलेगा या नहीं? पिछले दोनों ही मुकाबलों में बारिश ने फैंस का मज़ा किरकिरा किया है. 


5 विकेट से दूसरा मुकाबला हारी थी टीम इंडिया


बता दें कि ग्केबेरहा में खेले गए दूसरे मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रनों के स्कोर पर पहुंच गई थी कि फिर बारिश शुरू हो गई. बारिश बंद होने के बाद अफ्रीका बैटिंग के लिए उतरी और उन्हें रिवाइज्ड टारगेट के रूप में 15 ओवर में 152 रन बनाने थे, जिसे उन्होंने 13.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs SA Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देखें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का तीसरा टी20, एक क्लिक में जानें