IND vs SA, 3rd Test: जसप्रीत बुमराह की 'घातक' गेंदबाजी की खूब हो रही चर्चा, पूर्व दिग्गजों के रिएक्शन देखकर रह जाएंगे हैरान
IND vs SA: भारत (India) के 223 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की पहली पारी 210 रनों पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर मेजबान टीम की जमकर खबर ली.
Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा. शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 210 रनों पर समेट दिया और 13 रनों की बढ़त हासिल की. भारतीय टीम के बल्लेबाज पहली पारी में फ्लॉप हुए थे, जिसकी वजह से टीम केवल 223 रन ही बना पाई थी. लेकिन गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की और भारतीय टीम की वापसी कराई.
एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम बुरी तरह मैच में पिछड़ जाएगी, लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने घातक गेंदबाजी कर दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. बुमराह ने 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए. बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में सातवीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. उनकी गेंदबाजी की क्रिकेट जगत में खूब तारीफ हो रही है. तमाम दिग्गजों ने बुमराह को लेकर अपनी राय जाहिर की है. चलिए जान लेते हैं.
यह बोले पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा
पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है. नेहरा ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी से लेकर विराट कोहली तक अपनी कप्तानी में सबसे कठिन परिस्थितियों में बुमराह को आजमाते हैं. खास बात यह है कि बुमराह अधिकतर मौकों पर कप्तान को निराश नहीं करते. पूर्व गेंदबाज के मुताबिक बुमराह के पास कई तरह की स्किल हैं. उनके पास बाउंसर और बेहतरीन यॉर्कर फेंकने की क्षमता है. वे सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं.
यह बोले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के कायल हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय जाहिर की है. वॉन के मुताबिक बुमराह को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इस वक्त दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी की तारीफ
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया के जरिए बुमराह को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कनेरिया ने जसप्रीत बुमराह को एक अलग स्तर का गेंदबाज बताया और कहा कि उन्होंने बुमराह की क्लास बेहद शानदार है. वह मैदान पर काफी ऊर्जावान नजर आते हैं.