Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर आ चुकी है. सीरियस का आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में खेला जा रहा है. फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रही तो दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. आज आपको बताएंगे कि इस मैदान पर अब तक खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा और सबसे कम स्कोर कितना है. 


अब तक यहां इतने मैच खेले गए


न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक कुल 58 मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में 26 बार घरेलू टीम ने बाजी मारी है, जबकि 21 मुकाबलों में मेहमान टीमों ने जीत हासिल की है. इसके अलावा 11 मैच ड्रॉ हुए हैं. घरेलू टीम का प्रदर्शन इस मैदान पर अच्छा रहा है. लेकिन मेहमान टीमों ने भी अच्छा प्रदर्शन कर कई मुकाबलों में जीत हासिल की है. देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया इस मैदान पर जीत हासिल कर पाएगी या नहीं. 


Ind vs SA 3rd Test: Capetown टेस्ट के लिए ये है Team India की Playing 11, सिराज की जगह इस खिलाड़ी को मौका


इतना रहा सबसे ज्यादा और सबसे कम स्कोर


साल 2009 में न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में सबसे ज्यादा स्कोर बना था. इस मैच की एक पारी में 651 रनों का रिकॉर्ड बना, जो आज तक नहीं टूट सका है. इसके अलावा सन 1899 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर मैच खेला गया था, जिसमें एक पारी में सबसे कम 35 रन बने थे. वैसे तो यह ग्राउंड बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है, लेकिन वर्तमान सीरीज में पिछले मुकाबलों में कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई है. 


Ind vs SA 3rd Test: Virat Kohli की वापसी से खौफ में Dean Elgar! कहा- उनका नाम ही काफी


बेहद रोमांचक होगा तीसरा मुकाबला


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. हालांकि जोहांसबर्ग में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम जीत की पटरी से उतर गई और दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल कर ली. फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और यह मुकाबला फाइनल की तरह है. इसको जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी. इसलिए दोनों मुकाबलों की तरह यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है.