Ind vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय पारी 223 रनों पर ऑल आउट हो गई. कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने स्टंप्स तक 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान डीन एल्गर रहे. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने स्लिप में पुजारा के हाथों कैच कराया.
बुमराह ने एल्गर को जिस गेंद पर पवेलियन भेजा वो बेहद शानदार बॉल थी. पारी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद बुमराह ने गुड लेंथ डाली, जो लेग स्टंप पर पड़कर कोण के साथ बाहर निकली. एल्गर गेंद को डिफेंस करने गए, लेकिन वो बल्ले का किनारा लेकर पहले स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों में चली गई. बुमराह की इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एल्गर को देखकर यह लगा कि उनके पास बुमराह की इस गेंद का कोई जवाब नहीं था. एल्गर पवेलियन जाते वक्त भी हैरान दिखे. उन्होंने 16 गेंद का सामना करते हुए 3 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर गेंदबाजी की और एक भी रन नहीं दिया. बुमराह ने इस सीरीज में तीसरी बार डीन एल्गर को अपना शिकार बनाया है. इससे पहले सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बुमराह ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को पवेलियन भेजा था.
तीन मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 113 रनों से जीता था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए भारतीय टीम को 7 विकेट से मात दी. टीम इंडिया अब केपटाउन टेस्ट को जीतकर दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचना चाहेगी. वह यहां पर अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.
ये भी पढ़ें- Ind-Pak: भारत से खेलने के लिए PCB प्रमुख रमीज राजा ने चली चाल, इन चार देशों का टूर्नामेंट कराने का रखा प्रस्ताव
IPL: ये 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी आईपीएल-2022 में कर सकते हैं डेब्यू, लिस्ट में ये तूफानी गेंदबाज भी