Ind vs SA match live streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार से केपटाउन में खेला जाएगा. तीन मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. टीम इंडिया के पास केपटाउन टेस्ट में इतिहास रचने का मौका होगा. अगर वह इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो वह दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी. हालांकि टीम इंडिया की राह इतनी आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि केपटाउन में उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. वह यहां पर अब तक 5 मुकाबले खेली है, जिसमें से एक में भी जीत नहीं मिली है. 


हालांकि राहत की बात ये है कि कल से शुरू होने वाले मुकाबले में विराट कोहली का खेलना तय माना जा रहा है. मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ दूसरे टेस्‍ट मैच के बाद संकेत दे चुके थे कि कोहली फिट हैं. बता दें कि  चोट की वजह से कोहली दूसरा टेस्‍ट मैच नहीं खेल पाए थे और उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली, मगर दूसरे टेस्‍ट में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 


सवाल-कितने बजे से शुरू होगा मैच?
जवाब- मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा. 


सवाल- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्‍ट मैच कहां होगा?
जवाब- मैच केपटाउन के न्‍यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.


सवाल- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट लाइव प्रसारण कहां देखें?
जवाब- मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.


सवाल- भारत और साउथ अफ्रीका के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
जवाब- मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट abplive.com को फॉलो कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Ind vs SA 3rd Test: Capetown में 14 रन बनाते ही Virat Kohli हासिल कर लेंगे ये मुकाम, द्रविड़ को छोड़ेंगे पीछे


Virat Kohli: घर में ये खास पानी पीते हैं विराट कोहली, जानें क्या हैं इसके फायदे