दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत ने अफ्रीका के खिलाफ 497 रन बनाए थे. तीसरे दिन भारत अगर आज दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन लेने पर मजबूर कर देता है तो टीम की जीतने की संभावना ज्यादा है.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज अपने नाम तो कर ही ली है. लेकिन अगर भारतीय टीम ये भी मैच जीत जाती है तो पूरी सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लेगी जिसका असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी पड़ेगा.