IND vs SA, 3rd Test: क्या आखिरी मुकाबले में Ajinkya Rahane को मिलेगा मौका? पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे मुकाबले में हार के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर 'तलवार' लटक रही है. हालांकि कई दिग्गजों ने उनका समर्थन किया है.
Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में खेले जाने वाले इस मैच से सीरीज का फैसला हो जाएगा. फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रही तो दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी. पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में फ्लॉप रही. देखने वाली बात होगी कि आखिरी मुकाबले में खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे.
अजिंक्य रहाणे पर लटकी 'तलवार' !
सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अब तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं किया है. केवल पिछले मुकाबले की दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया था. टीम मैनेजमेंट ने शुरुआती दो मुकाबलों में उन्हें मौका दिया, लेकिन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. ऐसे में तीसरे मुकाबले में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं यह सबसे बड़ा सवाल है. हालांकि कई दिग्गज रहाणे के समर्थन में उतर आए हैं और उन्हें अगले मैच में मौका देने की मांग कर रहे हैं.
Team India का फास्ट बॉलिंग अटैक वर्ल्ड में है सबसे खतरनाक, ये आंकड़े दे रहे गवाही
हरभजन और जाफर ने किया समर्थन
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि तीसरे मुकाबले में रहाणे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए. हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह अच्छी बात है कि रहाणे और पुजारा ने पिछले मैच की दूसरी पारी में रन बनाए. पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि रहाणे अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इससे पहले पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी रहाणे का समर्थन किया था. उन्होंने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे को कप्तानी देने की बात कही थी.
यह भी पढ़ेंः IND vs WI: फरवरी में वेस्टइंडीज का भारत दौरा, इस वजह से वेन्यू में हो सकता है फेरबदल