IND vs SA Cape Town Test: केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन एक मजेदार वाकया हुआ. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने छक्का जमाने के चक्कर में अपने बल्ले को ही हवा में उड़ा दिया. गेंद अलग दिशा में उड़ी और बल्ले ने अलग दिशा ले ली. कमेंटेटर से लेकर मैदान में मौजूद खिलाड़ी यह देखकर हंसते रहे. इसके बाद पंत जब दूर पड़े अपने बल्ले को लेने गए तो जिस अंदाज में उन्होंने अपने बैट को सम्मान दिया, उसे देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें बड़ी तारीफ मिल रही है.


ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अक्सर एक हाथ से बड़ा शॉट या सिक्स लगाते हुए देखा जाता रहा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भी ऋषभ पंत ने इसी अंदाज में शॉट लगाने की कोशिश की. 60वें ओवर में डुआन ओलिवियर की एक गेंद पर पंत ने क्रीज से आगे निकलकर शॉट जमाना चाहा लेकिन पंत के हाथों से बल्ला फिसल गया और हवा में उड़ता हुआ बहुत दूर जा गिरा. गेंद स्क्वेयर लेग की ओर गई और बल्ला डीप पॉइंट की तरफ जा गिरा. इसके बाद पंत हंसते हुए बल्ला उठाने चल दिए. उन्होंने बल्ले को पूरा सम्मान दिया और फिर क्रीज की ओर चल दिए. बल्ले को उन्होंने ठीक वैसा ही सम्मान दिया जैसा भारत में किसी चीज को ठोकर लगने के बाद दिया जाता है. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उन्हें भारतीय संस्कारों के लिए बड़ी तारीफें भी मिल रही हैं.











पंत ने मुश्किल परिस्थिति में खेली जोरदार पारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 2 टेस्ट से खामोश रहा पंत का बल्ला तीसरे टेस्ट में जमकर चला. मुश्किल परिस्थिति में पंत ने ताबड़तोड़ शतक जड़ कर टीम इंडिया को अब तक मैच में बनाए रखा है. पंत ने केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी में 139 गेंद पर 100 रन बनाए. उन्होंने एक छोर संभाले रखा. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम प्रोटियाज को 200 से ज्यादा का टारगेट देने में कामयाब रही. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 213 रन बनाने हैं.


यह भी पढ़ें..


Captaincy Record: टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10


IND vs SA 3rd Test: टीम इंडिया के खिलाफ 250+ का टारगेट चेज करना है नामुमकिन, चौंकाने वाला है पिछले 21 सालों का यह रिकॉर्ड