भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान भारत ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उतना सही साबित नहीं हुआ और 40 रन के भीतर ही टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज आउट हो गए. इसमें विराट, पुजारा और अग्रवाल शामिल थे. इसके बाद पारी को रहाणे और रोहित की जोड़ी ने संभाला. दोनों ने मिलकर टीम के लिए अहम साझेदारी की और टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला. इस दौरान रहाणे 115 रन पर आउट हो गए और भारत का स्कोर 300 के पार पहुंच चुका था.
लेकिन रोहित अभी भी बल्लेबाजी कर रहे थे. लंच तक भारत के चार विकेट गिर चुके थे और रोहित अपने पहले दोहरे शतक से सिर्फ एक ही रन दूर थे. ब्रेक के बाद आते ही रोहित ने बाउंड्री के साथ अपना दोहरा शतक पूरा किया. इस दौरान पूरा स्टेडियम खड़ा हो गया. इसके बाद रोहित ने दो ताबड़तोड़ शॉट लगाए लेकिन अगली ही गेंद पर वो रबाडा का शिकार हो गए. उन्होंने 212 रनों की पारी खेली.