IND vs SA 3rd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में भी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे का फ्लॉप शो जारी रहा. केपटाउन टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में दोनों बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. पुजारा 9 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं रहाणे महज 1 रन बना सके. दोनों सीनियर बल्लेबाजों के इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर #Purane ट्रेंड करने लगा है. यूजर्स इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को जमकर कोस रहे हैं. 






केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली के साथ मिलकर एक छोटी लेकिन जरूरी साझेदारी की थी. दूसरी पारी में भी उनसे यही उम्मीद थी लेकिन वे जल्द ही पवेलियन लौट गए. पुजारा के आउट होन के बाद अगले ही ओवर में रहाणे भी चलते बने.














चेतेश्वर पुजारा पिछले 2 साल से टेस्ट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. साल 2020 में उन्होंने टेस्ट मैचों में 20 की औसत से, 2021 में 28 की औसत से और 2022 में 27 की औसत से रन बनाए हैं.










रहाणे का प्रदर्शन भी इस दौरान कुछ ऐसा ही रहा है. साल 2021 में उन्होंने 20 की औसत से और 2022 में महज 17 की औसत से रन बनाए हैं.










यह भी पढ़ें..


IND vs SA 2nd Test: पहली पारी में 225 से कम स्कोर बनाने पर टीम इंडिया ने गंवाए हैं 64% मैच, ऐसा रहा है जीत-हार का लेखा-जोखा


Virat Kohli Batting Analysis: टेस्ट क्रिकेट में छक्का जमाना भूल गए विराट, 2 साल में लगाए महज 2 छक्के