Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. टीम इंडिया पहली पारी में केवल 223 रन बना पाई. अब भारतीय गेंदबाजों के ऊपर भी बड़ी जिम्मेदारी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि दूसरी पारी में टीम बड़ा स्कोर कैसे बना पाएगी? अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत के हाथ से इतिहास रचने का बड़ा मौका निकल जाएगा. आपको उन चार बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके ऊपर दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी रहेगी. अगर सीरीज जितनी है, तो इन बल्लेबाजों को हर हाल में बढ़िया प्रदर्शन करना होगा.
1. भारतीय ओपनर केएल राहुल ने पहले मुकाबले में शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं. दूसरी पारी में राहुल के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि अगली पारी में फ्लॉप होने का मतलब सीरीज गंवाना होगा. राहुल के पास अच्छी क्षमता है और वे दबाव भरी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
2. दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल भी पहले मैच के बाद अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. अगली पारी में उन्हें राहुल के साथ मिलकर हर हाल में भारत को मजबूत शुरुआत दिलानी होगी, ताकि मैच पर पकड़ मजबूत बनाई जा सके.
3. चेतेश्वर पुजारा पिछली 2 पारियों से अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. पिछले मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 53 रन बनाए थे, जबकि इस मैच में उन्होंने 43 रनों का योगदान दिया. उम्मीद है कि वह अपनी फॉर्म में लौट चुके हैं और अगली पारी में बड़ा स्कोर बनाएंगे. विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने पिछली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया.
4. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली पिछले मैच में पीठ के दर्द की वजह से नहीं खेल पाए थे. इस मैच की पहली पारी में उन्होंने कठिन परिस्थितियों में 79 रनों का योगदान दिया. वे एक छोर पर टिके रहे, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. कोहली पर अगली पारी में सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि अगर टीम इस मैच में जीती तो कोहली दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान होंगे.