Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं. पहले मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी, तो दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने जीत हासिल की. फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में खेला जाएगा. 11 जनवरी से शुरू होने वाले इस मुकाबले को जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेंगी. भारत के पास यह मैच जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. अब तक दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. तीसरे मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.


भारतीय टीम का इस मैदान पर ऐसा रहा है रिकॉर्ड


दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए यह मैदान अच्छे रिकॉर्ड वाला नहीं रहा है. टीम इंडिया ने अब तक इस मैदान पर कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम को तीन में हार का सामना करना पड़ा है जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. कुल मिलाकर भारतीय खिलाड़ियों के लिए तीसरा टेस्ट एक चुनौती होगी, जिसमें बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने की कोशिश टीम इंडिया करेगी. अगर भारतीय टीम सीरीज जीती तो यह ऐतिहासिक होगा क्योंकि अब तक दक्षिण अफ्रीका में भारत ने कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.


IND vs SA 3rd Test: आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं कई बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज !


अब तक ऐसा रहा है टेस्ट सीरीज का रोमांच


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया था, जहां पर भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर 113 रनों से जीत हासिल की थी. दूसरा मैच जोहांसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज फ्लॉप रहे थे, जिसकी वजह से टीम इतिहास रचने से चूक गई. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SA: वांडरर्स में अफ्रीकी टीम ने कैसे भेदा टीम इंडिया का अभेद्य 'किला', जानें भारतीय टीम की हार के बड़े कारण