IND vs SA 4th T20: टीम इंडिया ने दिया 170 रनों का लक्ष्य, दिनेश कार्तिक ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच राजकोट में खेला जा रहा है.
India vs South Africa Dinesh Karthik Half Century Rajkot: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के चौथे मैच में जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने अच्छी पारियां खेलीं. कार्तिक ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. जबकि पांड्या ने 46 रनों का योगदान दिया. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महराजा ने अच्छी बॉलिंग की. केशव और नॉर्टजे ने एक-एक विकेट लिया.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. इस दौरान ऋतुराज महज 5 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद का शिकार बने. जबकि ईशान ने 26 गेंदों में 27 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा. श्रेयस अय्यर काफी सस्ते में चलते बने. वे महज 4 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान ऋषभ ने 23 गेंदों में 17 रन बनाए और केशव महाराज की गेंद पर आउट हुए.
हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. जबकि दिनेश कार्तिक भी दमदार पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 27 गेंदों में 55 रन बनाए. कार्तिक ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. अंत में अक्षर पटेल 4 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे.
दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 3 ओवरों में 20 रन दिए. केशव महाराज ने 4 ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट लिया. नॉर्टजे ने 3 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया. प्रिटोरियस ने 4 ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट लिया. मार्को जेनसन को भी एक सफलता हाथ लगी.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है मुकाबला, इस टूर्नामेंट में दिखेगा रोमांच
IND vs SA T20- पूर्व भारतीय खिलाड़ी का ऋषभ पंत के खराब फॉर्म पर बड़ा बयान, कही ये बात