IND vs SA 4th T20: राजकोट में भारतीय टीम का पलड़ा भारी, आज सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी इंडिया
IND vs SA t20 series: राजकोट के मैदान पर टॉस की भूमिका अहम है. अब तक हुए तीन मैचों में पंत एक भी बार टॉस नहीं जीत पाए हैं. वहीं राजकोट में पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने ही जीत दर्ज की है.
South Africa tour of India 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका (india vs south africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (saurashtra cricket association stadium) में खेला जाएगा. मेहमान टीम सीरीज में 2-1 से आगे है, ऐसे में आज का मैच निर्णायक होगा. दक्षिण अफ्रीका की नजर जहां इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी तो वहीं भारत आज का मैच जीत सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगा. टी20 में राजकोट के मैदान पर भारत का पलड़ा भारी है. इंडिया ने अब तक यहां तीन टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने दो में जीत हासिल की है.
टॉस की भूमिका अहम
राजकोट के मैदान पर टॉस की भूमिका अहम है. अब तक हुए तीन मैचों में पंत एक भी बार टॉस नहीं जीत पाए हैं. वहीं राजकोट में पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने ही जीत दर्ज की है. भारत और दक्षिण अफ्रीका पहली बार इस मैदान पर टी-20 में भिड़ेंगे. तीसरे टी20 में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. वहीं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तों 18 में से भारत ने 10 और दक्षिण अफ्रीका ने 8 मैच में जीत दर्ज की है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
- भारत: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान.
- दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स/क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रसी वान डर डुसेन.
ये भी पढ़ें...