(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA, 4th T20: टीम इंडिया ने 82 रनों से जीता राजकोट टी20 मैच, सीरीज में 2-2 की बराबरी
IND vs SA, 4th T20, Saurashtra Cricket Association Stadium: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच राजकोट में खेला गया. इसे भारत ने 82 रनों से जीत लिया.
LIVE
Background
IND vs SA, 4th T20, Saurashtra Cricket Association Stadium: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच राजकोट में खेला गया. इस सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है. वह इस मुकाबले को हर हाल में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. भारतीय खेमे ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. उसने 48 रनों से जीत हासिल की थी. जबकि अफ्रीकी टीम इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछले मैच में हार के बाद वापसी करना चाहेगी. हालांकि उसे भारतीय टीम से कड़ी टक्कर मिलेगी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरह से वापसी की है उसे देखकर लगता है कि अफ्रीकी टीम को काफी कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीत लिया था. जबकि उसने दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए तीसरा मैच 48 रनों से जीत लिया. इस मैच में भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.
प्लेइंग इलेवन -
भारत : ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, मार्को जानसेन, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे
टीम इंडिया के नाम रहा राजकोट टी20, दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराया
टीम इंडिया ने राजकोट में खेले गए टी20 सीरीज के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हरा दिया. भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक जड़ा. जबकि आवेश खान ने 4 विकेट झटके. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. अफ्रीकी टीम ने शुरुआती दो मैच जीते थे, जिसके बाद भारत ने शानदार वापसी की. भारत ने चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 170 रनों का लक्ष्य दिया.