IND vs SA 4th T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला, जानें कब और कहां फ्री देख सकेंगे मैच
IND vs SA Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. फैंस इस मैच को फ्री लाइव देख सकते हैं.
IND vs SA 4th T20 Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास इस सीरीज में 2-1 की बढ़त है. लिहाजा आखिरी मुकाबला निर्णायक होगा. फैंस इस मैच को फ्री लाइव देख सकते हैं. यह टीवी के साथ-साथ मोबाइल ऐप पर भी देखा जा सकता है. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी मुकाबला शुक्रवार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा.
भारत ने टी20 सीरीज का पहला मैच 61 रनों से जीता था. इस मुकाबले में संजू सैमसन ने शतक लगाया था. इसके बाद भारत को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता. इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए तीसरे मैच में 11 रनों से जीत दर्ज की. यह मुकाबला रोमांचक रहा था.
कब और कहां फ्री देख पाएंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच -
भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच रात 8.30 बजे से शुरू होगा. वहीं टॉस रात 8 बजे होगा. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच जियो सिनेमा मोबाइल ऐप पर फ्री देखा जा सकता है. इसके लिए दर्शकों को ऐप डाउनलोड करना होगा. अगर टीवी चैनल की बात करें तो इसका लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 चैनल पर आएगा.
क्यों निर्णायक होगा आखिरी मुकाबला -
भारत ने इस सीरीज का पहला और तीसरा मैच जीता था. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मुकाबला जीता था. लिहाजा टीम इंडिया के पास 2-1 की बढ़त है. अगर भारतीय टीम आखिरी मैच जीत जाती है तो उसका सीरीज पर कब्जा होगा. अगर भारत को हार का सामना करना पड़ा तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर रहेगी.
भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें -
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, अवेश खान, यश दयाल.
दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जे, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स , लुथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा टी20)
यह भी पढ़ें : BCCI ने बताया टीम इंडिया क्यों नहीं जाएगी पाकिस्तान? चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC को लिखी चिट्ठी में हुआ खुलासा?