India vs South Africa 5th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की नजर इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. टीम इंडिया के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए भी यह मैच काफी अहम है. भुवी इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 में पावरप्ले के दौरान एक विकेट लेते ही भुवनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री को पीछे छोड़ देंगे. 


टिम साउथी को छोड़ देंगे पीछे
अभी तक इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री और दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के टिम साउथी हैं. दोनों के नाम 33-33 विकेट हैं. वहीं भुवी के नाम भी 33 ही विकेट हैं. हालांकि, इन सब में सिर्फ भुवनेश्वर ही हैं, जिन्होंने पावरप्ले में 6 से कम की इकॉनमी से रन दिए हैं. भुवी ने टी20 इंटरनेशनल की 61 पारियों में 5.66 की इकॉनमी से 33 विकेट लिए हैं.


दूसरे टी20 में भुवी ने किया था कमाल
भले ही टीम इंडिया कटक में खेला गया दूसरा टी20 हार गई थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. कटक टी20 में भुवी ने अपने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर चार बड़े विकेट चटकाए थे. वहीं तीसरे टी20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार में 4 ओवर में 21 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया था. सीरीज के चौथे मैच में भुवी ने दो ओवर में 8 रन खर्च किए थे.


ये भी पढ़ें-


Father's Day: किसी ने फल बेच तो किसी ने ऑटो चलाकर बेटे को बनाया क्रिकेटर, कोई इलेक्ट्रीशियन तो कोई है नाई, आज नाम रोशन कर रहे ये खिलाड़ी


England के खिलाड़ी जोस बटलर का बड़ा बयान, कहा- वनडे में 500 रन का आंकड़ा पार करने का प्रयास करेगी हमारी टीम