IND vs SA T20 Series: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में आज (19 जून) भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) टीमें आमने-सामने होंगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज में अब तक दोनों टीमों के हिस्से 2-2 जीत आई हैं. ऐसे में आज का मुकाबला इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम आज का मुकाबला जीत कर जहां भारत में टी20 सीरीज नहीं गंवाने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी. वहीं भारतीय टीम की नजर आज का मुकाबला जीतकर घेरलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को पहली बार शिकस्त देने पर होगी.


एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच ज्यादातर मौकों पर बल्लेबाजों के लिये मददगार साबित हुई है. इस मैच में भी बल्लेबाजों को मदद मिलने के आसार हैं. ऐसे में ड्रीम-11 टीम चुनने में कप्तान और उपकप्तान के लिए बल्लेबाजों को चुनना फायदेमंद हो सकता है. इस मैच के लिये बेस्ट ड्रीम-11 क्या हो सकती है? यहां देखें..



  • ड्रीम-11 कप्तान: इस मैच के लिये टीम इंडिया के मध्यक्रम के इन-फार्म ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना सही विकल्प होगा. IPL 2022 के बाद वह इस सीरीज में भी टीम इंडिया के लिये मुश्किल समय में काम आए हैं.

  • ड्रीम-11 उप कप्तान: इशान किशन इसके लिये सबसे बेहतर दावेदार हैं. वह लय में हैं और आज के मुकाबले में टीम इंडिया के लिये खेल सकते हैं.

  • ड्री-11 विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन ड्रीम-11 टीम के लिये परफेक्ट विकेटकीपर साबित हो सकते हैं. इस खिलाड़ी ने पिछले मुकाबलों में विकेट के पीछे तो दमदार प्रदर्शन किया ही है, साथ ही बल्ले से भी बड़ी पारी खेली है.

  • ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम-11 टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, डेविड मिलर (उप कप्तान), हार्दिक पांड्या, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्किया, हर्षल पटेल


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:


टीम इंडिया: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल.


दक्षिण अफ्रीकाः क्विंटन डि कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रेसी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नोर्किया और तबरेज शम्सी.


यह भी पढ़ें..


ODI Highest Score List: इंग्लैंड के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट के तीन सर्वोच्च स्कोर, जानिये कब और कैसे बने ये रिकॉर्ड रन


ENG vs NED: सर्वोच्च स्कोर से लेकर सबसे ज्यादा छक्के तक, इंग्लैंड-नीदरलैड्स वनडे में ये 10 बड़े रिकार्ड्स हुए धराशायी