IND vs SA 5th T20: पिछले 11 डिसाइडर मैचों में टीम इंडिया ने 9 में हासिल की जीत, द.अफ्रीका मिलेगी टक्कर
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बैंगलोर में टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया का फाइनल मैच को लेकर एक खास रिकॉर्ड रहा है.
India vs South Africa 5th T20 Bengaluru: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बैंगलोर में टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया का फाइनल मैच को लेकर एक खास रिकॉर्ड रहा है. भारतीय टीम ने पिछले 11 डिसाइडर मैचों में से सिर्फ 2 में हार का सामना किया है. जबकि टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल की है. बैंगलोर में होने वाली टी20 सीरीज के निर्णायक मैच में अफ्रीकी टीम को कड़ी टक्कर मिल सकती है. टीम इंडिया ने इस सीरीज के पिछले दो मैचों में शानदार जीता हासिल की है.
टीम इंडिया का डिसाइडर मैचों को लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड रहा है. भारतीय टीम ने 2016 से अब तक खेले 11 निर्णायक मैचों में से 9 में जीत हासिल की है. लिहाजा संभव है कि टीम इंडिया इस बार भी बैंगलोर में कमाल दिखाए. भारतीय टीम ने पिछले दो मैच लगातार जीते हैं. लिहाजा पूरी टीम आत्मविश्वास से भरी है. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल हैं. इसलिए संभव है कि वे निर्णायक मैच में न खेलें. उनकी गैर मौजूदगी में केशव महाराज को कप्तानी दी जा सकती है.
गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की अच्छी शुरुआत रही थी. उसने पहला मैच दिल्ली में 7 विकेट से जीता. जबकि कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की. इसके बाद टीम इंडिया ने पासा पलट दिया. भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 में 48 रनों से जीत हासिल की. वहीं चौथे मैच में बड़ी जीत हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराया. यह मैच राजकोट में खेला गया था.
यह भी पढ़ें : Father's Day पर Sachin ने पिता को किया याद, वीडियो के जरिए दिखाई बचपन की दिलचस्प तस्वीरें