IND vs SA 5th T20: निर्णायक मुकाबले के लिए बेंगलुरु पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया वीडियो
M.Chinnaswamy Stadium: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबले के लिए दोनों ही टीम बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
IND vs SA T20 series: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा. सीरीज में दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में आज दोनों टीमों की नजर इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
वीडियो में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, दिनेश कार्तिक और आवेश खान आदि नजर आ रहे हैं. राजकोट से निकलने से पहले आवेश खान केके काटते हैं तो वहीं अर्शदीप सिंह भांगड़ा करते नजर आए. वीडियो में सभी भारतीय खिलाड़ी काफी मस्ती में नजर आ रहे हैं. बेंगलुरु पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया.
Rajkot ✈️ Bengaluru
— BCCI (@BCCI) June 19, 2022
Excitement levels 🆙 for the final @Paytm #INDvSA T20I. 👌 👌#TeamIndia pic.twitter.com/7DirHt49sG
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
- भारत: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान) हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान.
- दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी.
ये भी पढ़ें-