IND vs SA 5th T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच बराबरी पर रही सीरीज, रद्द हुआ बैंगलोर टी20

IND vs SA, 5th T20, M. Chinnaswamy Stadium: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया.

ABP Live Last Updated: 19 Jun 2022 09:42 PM
बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही. भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए थे. लेकिन बारिश की वजह से खेल आगे नहीं खेला जा सका. 

बारिश की वजह से अभी रुका है मैच

बारिश की वजह से अभी भी खेल रुका हुआ है. मैदान पर कवर्स अभी भी हैं. 





बारिश की वजह से फिर रुका मैच

बारिश की वजह से फिर से मैच रुक गया है. भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं. सभी खिलाड़ी डगआउट की तरफ बढ़ रहे हैं. 

भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3.3 Overs / IND - 28/2 Runs
लुंगी एनगिडी की तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने एक रन लिया.
टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, ऋतुराज 10 रन बनाकर आउट

भारतीय क्रिकेट टीम का दूसरा विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा. वे 10 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हुए. अब श्रेयस अय्यर के साथ ऋषभ पंत क्रीज पर हैं. 

भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3.2 Overs / IND - 27/2 Runs
कैच आउट! लुंगी एनगिडी की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड हुए कैच आउट!
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 3.1 Overs / IND - 27/1 Runs
ऋतुराज गायकवाड, लुंगी एनगिडी की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 27 हुआ.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2.6 Overs / IND - 25/1 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 25 है
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2.5 Overs / IND - 25/1 Runs
कगिसो रबाडा की पांचवी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड ने एक रन लिया.
भारत का पहला विकेट गिरा, ईशान 15 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया का पहला विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा. वे 15 रनों के स्कोर पर आउट हुए. 

भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2.4 Overs / IND - 24/1 Runs
ऋतुराज गायकवाड इस चौके के साथ 7 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ श्रेयस अय्यर मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 0 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2.3 Overs / IND - 20/1 Runs
डॉट गेंद. कगिसो रबाडा की तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2.2 Overs / IND - 20/1 Runs
डॉट गेंद. कगिसो रबाडा की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 2.1 Overs / IND - 20/1 Runs
गेंदबाज: कगिसो रबाडा | बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड कोई रन नहीं । कगिसो रबाडा के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1.6 Overs / IND - 20/1 Runs
लुंगी एनगिडी ने ईशान किशन को 15 रनों पर क्लीन बोल्ड किया. भारत का 20 रनों पर पहला विकेट गिरा.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1.6 Overs / IND - 20/0 Runs
वाइड बॉल! एक और अतिरिक्त रन, भारत का कुल स्कोर 20 हुआ
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1.5 Overs / IND - 19/0 Runs
1 रन!! टीम का स्कोर 19 हुआ
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1.4 Overs / IND - 18/0 Runs
डॉट गेंद| लुंगी एनगिडी के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1.3 Overs / IND - 18/0 Runs
लेग बाई! 1 रन, इसी के साथ भारत का कुल स्कोर 18 हुआ
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1.2 Overs / IND - 17/0 Runs
लुंगी एनगिडी की दूसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड ने एक रन लिया.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1.1 Overs / IND - 16/0 Runs
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 16 है
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 0.6 Overs / IND - 16/0 Runs
केशव महाराज की छटवीं गेंद पर ऋतुराज गायकवाड ने एक रन लिया.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 0.5 Overs / IND - 15/0 Runs
केशव महाराज की पांचवी गेंद पर ईशान किशन ने एक रन लिया.
बारिश के बाद शुरू हुआ मुकाबला, ऋतुराज-ईशान क्रीज पर

बारिश के बाद मैच शुरू हो गया है. ईशान किशन और ऋतुराज क्रीज पर हैं. 

भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 0.4 Overs / IND - 14/0 Runs
ईशान किशन, केशव महाराज की गेंद पर दो रन ले लिए हैं. इसके साथ ही स्कोर 14 हुआ.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 0.3 Overs / IND - 12/0 Runs
ईशान किशन इस मैच में अभी तक 2 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर ऋतुराज गायकवाड बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 0 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 0.2 Overs / IND - 6/0 Runs
ईशान किशन इस मैच में अभी तक 1 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर ऋतुराज गायकवाड बल्लेबाजी कर रहे हैं जिन्होंने 0 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 0.1 Overs / IND - 0/0 Runs
डॉट गेंद. केशव महाराज की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना.
बारिश की वजह से एक ओवर किया गया कम, 10 मिनट का होगा इनिंग्स ब्रेक

बारिश की वजह से एक ओवर कम कर दिया गया है. इनिंग्स ब्रेक 10 मिनट का होगा. मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. 





मैदान से हटाए गए कवर्स, रात 7.50 पर शुरू होगा मैच

बारिश रुकने के बाद मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. अब मैच रात 7.50 बजे शुरू होगा. 

बारिश रुकी, जल्द शुरू हो सकता है मुकाबला

बारिश रुक गई है. ग्राउंड स्टाफ जल्द ही मैदान से कवर हटाएंगे. अगर फिर से बारिश नहीं हुई तो मैच जल्द ही शुरू हो जाएगा. 

बारिश की वजह से देरी से शुरू होगा मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से देरी से शुरू होगा. 

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में बदलाव, केशव को मिली कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं हुआ कोई बदलाव

भारत की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ आखिरी टी20 मैच के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बैटिंग करने मैदान में उतरेगी. 

दक्षिण अफ्रीका को लगा झटका, कप्तान टेम्बा बावुमा आखिरी मैच से बाहर

भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को तगड़ा झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे. बावुमा के स्थान पर उपकप्तान केशव महाराज टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुछ ही देर शुरू होगा मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मैच बैंगलोर में खेला जाएगा. 

बैकग्राउंड

India vs South Africa 5th T20I Live Score M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें सीरीज में 2-2 की बराबरी पर हैं. यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी जीतेगी. भारत ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को राजकोट में खेले गए टी20 में बड़े अंतर से हराया था. वहीं अफ्रीकी टीम ने शुरुआती दो मैच जीते थे. लिहाजा मुकाबला टक्कर का देखने को मिल सकता है.


पांच मैचों की सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें टॉप 5 में दो भारतीय हैं. जबकि तीन बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के हैं. ईशान किशन ने 4 मैचों में 191 रन बनाए हैं और वे पहले नंबर पर हैं. जबकि हेनरिक क्लासेन 3 मैचों में 118 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. हार्दिक पांड्या ने 4 मैचों में 117 रन बनाए हैं और वे तीसरे स्थान पर हैं. लिहाजा इस मुकाबला बराबरी का होगा.


इस टी20 सीरीज में अगर गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टॉप पांच में चार भारतीय गेंदबाज हैं. हर्षल पटेल इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने पिछले 4 मैचों में 7 विकेट झटके हैं. जबकि भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल 6-6 विकेट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. प्रिटोरियस ने 4 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. जबकि आवेश खान ने 4 मैचों में 4 विकेट झटके हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.