Aakash Chopra picks up playing eleven of Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को पार्ल में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं दी है. भारतीय टीम मैनेजमेंट को पहले वनडे के लिए अपनी एकादश का चयन करते समय कुछ मुश्किल निर्णय लेने होंगे. वेंकटेश अय्यर के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में नंबर 6 पर खेलने की संभावना के साथ मिडिल ऑर्डर को लेकर बहुत प्रतिस्पर्धा है. 


अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि विशेषज्ञ बल्लेबाजों की संख्या तय करते समय टीम इंडिया दुविधा में होगी. उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजी क्रम में एक समस्या है, चाहे आप पांच या छह बल्लेबाजों के साथ खेलें. यह समस्या नहीं जाने वाली है. राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे वेंकटेश अय्यर को छठे गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल करना चाहते हैं, इसका मतलब उन्हें छठे नंबर पर  बल्लेबाजी भी करनी होगी.'


आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर वेंकटेश छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो किसी विशेषज्ञ बल्लेबाज को बाहर बैठना होगा. सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से सिर्फ एक ही खेल सकता है. उन्होंने आगे कहा कि शिखर धवन और केएल राहुल ओपनर के तौर पर होंगे. तीसरे नंबर पर विराट कोहली होंगे और मुझे लगता है कि नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर, नंबर 5 पर पंत और नंबर 6 पर वेंकटेश अय्यर होंगे. 


आकाश चोपड़ा ने कहा कि वह टीम में सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की जगह नहीं देखते हैं. आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल दोनों को प्लेइंग 11 में शामिल करे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अश्विन और चहल दोनों को खेलना चाहिए. राहुल को तीन पेसर, दो स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहिए. 


आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को अपने तीन तेज गेंदबाजों के रूप में चुना. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि आपकी बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर हो जाती है, क्योंकि मैं आर अश्विन या शार्दुल ठाकुर को वनडे क्रिकेट में ऑलराउंडर नहीं मानता.भुवी और बुमराह मेरी दो पसंद होंगे. उनके साथ, शायद आपको शार्दुल ठाकुर को चुनना होगा क्योंकि भुवी और दीपक चाहर एक जैसे गेंदबाज हैं.


पहले वनडे के लिए ये है आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11- केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल.


ये भी पढ़ें-IND vs SA 1st ODI: पार्ल वनडे दक्षिण अफ्रीका के इस अंपायर के लिए होगा खास, बनने वाला है यह शानदार रिकॉर्ड


IND vs SA ODI Series: 3 विकेट लेते ही इस स्पेशल लिस्ट में शामिल हो जाएंगे Yuzvendra Chahal, रिकॉर्ड तोड़ने का मौका